आपके स्मार्ट टीवी में छीपे हुए हैं ये बेहतरीन फीचर्स जो काफी कम लोगों को पता है

इस आर्टिकल में हम आपके स्मार्ट टीवी के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल आप शायद ही करते होंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं।

आपके स्मार्ट टीवी में छीपे हुए हैं ये बेहतरीन फीचर्स जो काफी कम लोगों को पता है

Image Credit: Canva

Smart TV Features: स्मार्ट टीवी (Smart TV) लगभग अब हर घर का हिस्सा बन गया है। लेकिन हम इनका इस्तेमाल सिर्फ फिल्में देखने, शो स्ट्रीम करने, म्यूजिक सुनने और यहां तक कि इंटरनेट ब्राउज़ करने के लिए भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका स्मार्ट टीवी सिर्फ नेटफ्लिक्स या यूट्यूब चलाने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है?

 

बहुत से लोगों को यह पता ही नहीं है कि स्मार्ट टीवी में कई छिपे हुए फीचर होते हैं जो आपके और आपके बच्चों का जीवन को आसान और सुरक्षित भी बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके स्मार्ट टीवी के कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल आप शायद ही करते होंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं।

 

स्क्रीन मिररिंग - अपने फोन या लैपटॉप की स्क्रीन आसानी से शेयर करें

 

आजकल ज्यादातर स्मार्ट टीवी में स्क्रीन मिररिंग या कास्टिंग नाम का एक फीचर होता है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप की स्क्रीन पर मौजूद हर चीज सीधे टीवी पर दिख सकते हैं। 

 

स्क्रीन मिररिंग से आप अपने फोन से कमरे में मौजूद सभी लोगों को फोटो या वीडियो दिखा सकते हैं, बड़ी स्क्रीन पर Instagram Reels या YT Shorts देख सकते हैं, अपने लैपटॉप से अपने काम या प्रोजेक्ट्स को दिखा सकते है और यहां तक की बड़े डिस्प्ले पर मोबाइल गेम भी खेल सकते हैं।

 

ऐसे करें इसकी इस्तेमाल

 

Android के लिए: अपने फोन की क्विक सेटिंग्स में "कास्ट" फीचर का इस्तेमाल करें

iPhone के लिए: AirPlay इस्तेमाल करें (अगर आपका टीवी इसे सपोर्ट करता है)

ध्यान दें कि दोनों डिवाइस एक ही वाई-फाई नेटवर्क पर हों

 

ब्लूटूथ ऑडियो - वायरलेस ईयरफोन या स्पीकर कनेक्ट करें

 

आप अपने स्मार्ट टीवी में ब्लूटूथ हेडफोन, ईयरबड्स या स्पीकर को भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल करके आप देर रात को दूसरों को परेशान किए जो भी टीवी पर देखना चाहे देख सकते हैं।

 

इसके अलावा आप अपने टीवी के बिल्ट-इन स्पीकर से बेहतर स्पीकर को जोरकर बेहतर साउंड एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इतना ही नहीं जब आप घर पर वर्कआउट कर रहे हैं और अपने वायरलेस ईयरबड्स में म्यूजिक भी सुन सकते हैं।

 

ऐसे करें इसका इस्तेमाल

  • अपनी टीवी सेटिंग्स > साउंड > ब्लूटूथ ऑडियो डिवाइस पर जाएं
  • अपने ब्लूटूथ हेडफोन/स्पीकर को चालू करें और उसे टीवी से कनेक्ट करें

पैरेंटल कंट्रोल - बच्चों के लिए टीवी को सुरक्षित बनाएं

 

अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो यह फीचर बहुत जरूरी है। ज्यादातर स्मार्ट टीवी आपको पैरेंटल कंट्रोल सेट करने की सुविधा देते हैं ताकि बच्चे उम्र के हिसाब से अनुचित कंटेंट न देखें। 

 

इस फीचर के जरिए आप YouTube या ब्राउजर जैसे कुछ ऐप्स को ब्लॉक कर सकते हैं, चुने हुए ऐप्स या चैनल खोलने के लिए पिन सेट कर सकते हैं, टीवी देखने का समय सेट कर सकते हैं और यहां तक की उम्र के हिसाब से कंटेंट देखने का फिल्टर भी सेट कर सकते हैं।

 

ऐसे करें इसका इस्तेमाल

 

  • सेटिंग्स > पैरेंटल कंट्रोल या डिजिटल वेलबीइंग पर जाएं
  • ऐप्स/सामग्री के लिए पासवर्ड या लॉक सेट करें
  • किड्स मोड का इस्तेमाल करें या YouTube Kids जैसे ऐप्स डाउनलोड करें

अपने स्मार्ट टीवी को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने वाले टूल में बदलें

 

ऐसा बिल्कुल हो सकता है। आपका स्मार्ट टीवी आपको ज्यादा प्रोडक्टिव बनने में भी आपकी मदद कर सकता है। अगर आप घर से काम करते हैं या ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं, तो आपका टीवी सिर्फ वीडियो चलाने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है।

 

जैसे आप इसका इस्तेमाल ज़ूम या गूगल मीट कॉल अटेंड करने, रिमोट या वायरलेस कीबोर्ड से वेबसाइट ब्राउज करने, दस्तावेज या पीडीएफ पढ़ने, गूगल ड्राइव या वनड्राइव जैसे क्लाउड ऐप इस्तेमाल करने और कनेक्टेड कीबोर्ड से नोट्स लिखने के लिए भी कर सकते हैं। 

 

वॉइस असिस्टेंट - बिना रिमोट के टीवी कंट्रोल करें

 

कई लेटेस्ट टीवी में बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट जैसे गूगल असिस्टेंट या एलेक्सा होते हैं। आप अपने टीवी से बात करके “क्रिकेट हाइलाइट्स चलाओ”, “यूट्यूब खोलो”, “वॉल्यूम बढ़ाओ”, “आज मौसम कैसा है?” इत्यादि पूछ सकते हैं।

 

यह आपके टीवी को कंट्रोल करने का एक हैंड्स-फ्री तरीका है। यह फीचर खासकर बुजुर्गों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है जो जिन्हें टेक के बारे में अधिक नहीं पता।

 

पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड के साथ मल्टीटास्किंग

 

कुछ स्मार्ट टीवी पर आप एक साथ दो चीजें देख सकते हैं? ऐसा पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर्स के साथ मुमकिन है।

 

इसका लाभ उठाकर आप वेबसाइट ब्राउज करते हुए छोटी विंडो में टीवी देख सकते हैं, रेसिपी बनाते समय YouTube ट्यूटोरियल चालू रख सकते हैं, समाचार पढ़ते समय लाइव मैच देख सकते हैं, इत्यादि।

 

हालांकि यह जरूर चेक कर लें कि क्या आपका टीवी PiP मोड को सपोर्ट करता है या नहीं क्योंकि यह काफी लेटेस्ट फीचर है।