अचानक क्यों बढ़ने लगे सोने और चांदी के भाव? जानिए रिकॉर्ड तोड़ तेजी के पीछे की वजह

आखिर ऐसा क्या हो गया जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं।

अचानक क्यों बढ़ने लगे सोने और चांदी के भाव? जानिए रिकॉर्ड तोड़ तेजी के पीछे की वजह

Representative Image

Gold and Silver Prices: सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट वाला सोना प्रति 10 ग्राम पहले बार 1.17 लाख रुपये के पार गया है तो वहीं चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 1.5 लाख रुपये को पार कर गया है।

 

30 सितंबर 2025 को दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,17,590 रुपये है तो वहीं 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,07,800 रुपये है और 18 कैरेट का भाव 88,230 रुपये है। अगर चांदी की बात करें तो यह प्रति किलोग्राम 1,51,000 रुपये का है। अब ऐसे में मन में यह सवाल आता है की आखिर ऐसा क्या हो गया जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। चलिए डिटेल में जानते हैं।

 

इन कारणों से बढ़ रही है गोल्ड और सिल्वर की कीमत

 

1. ग्लोबल टेंशन के कारण सेफ हेवन की मांग बढ़ी

 

गोल्ड और सिल्वर को अकसर सुरक्षित निवेश माना जाता है। ऐसे में वर्तमान में चल रहे ग्लोबल टेंशन जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध, ट्रंप का टैरिफ इत्यादि के बीच लोगों को अपने निवेशित पैसों को खोने का डर है इसलिए निवेशक गोल्ड और सिल्वर पर भरोसा जता रहे हैं जिसके कारण मांग ज्यादा हो गई है और यही कारण है कि गोल्ड और सिल्वर की कीमत बढ़ रही है। 

 

2. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें

 

अमेरिका का फेडरल रिजर्व आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है ताकि अर्थव्यवस्था को सहारा मिल सके, जब ब्याज दर कम होंगे तो लोगों का बॉन्ड या सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला मुनाफा कम होगा इसलिए निवेशक सोने या चांदी की ओर रूख कर रहे हैं। चूंकि सोने या चांदी ब्याज से परे हैं इसलिए लोग बढ़ती कीमत का फायदा उठाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं। इसी वजह से निवेशक सोने और चांदी खरीद रहे हैं और मांग बढ़ने से कीमतों में इजाफा हो रहा है। 

 

3. केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी

 

दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी संपत्ति में विविधता लाने और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता कम करने के लिए अपने स्वर्ण भंडार में लगातार वृद्धि कर रहे हैं जिससे मांग बढ़ रही है। सोने की कीमते बढ़ने का एक कारण यह भी है।

 

4. इंडस्ट्री में चांदी की मांग

 

चांदी का इस्तेमाल सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी ग्रीन टेक्नोलॉजी में  होता है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक चांदी बाजार आपूर्ति की कमी से जूझ रहा है, जिससे कीमतों पर ऊपर की ओर दबाव बढ़ रहा है।