Bigg Boss 19 का घर इन दिनों फैमिली वीक की वजह से इमोशन और मस्ती का संगम बना हुआ है। शुरूआती दिनों में कुणिक्का सदानंद के बेटे अयान और अश्नूर कौर के पिता गुरमीत सिंह की इमोशनल एंट्री ने घर का माहौल भावुक कर दिया था। लेकिन दूसरे दिन की एंट्री ने माहौल पूरी तरह बदल दिया।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी और एक्ट्रेस अकांक्षा चमौला जब घर में पहुंचीं तो घर में खुशी और हंसी का तूफान आ गया। बिग बॉस ने बार बार गौरव को फ्रीज कर दिया और दोनों को गले मिलने नहीं दिया। ऐसे में अकांक्षा ने मजेदार अंदाज में बिग बॉस को अल्टीमेटम दे डाला।
वायरल हुए इस पल में अकांक्षा ने बिग बॉस से कहा कि अगर उन्होंने फ्रीज नहीं हटाया तो वो उन्हें ‘एडल्ट वाली पप्पी’ देंगी। बिग बॉस ने फ्रीज नहीं हटाया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में आगे बढ़कर किस देने की एक्टिंग कर दी। इसे देखकर घरवाले ठहाके लगाने लगे और पूरा माहौल एंटरटेनमेंट से भर गया।
फैमिली वीक की अहम एंट्री में फरहाना भट की मां भी शामिल रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने घर में जाकर गौरव खन्ना को शुक्रिया कहा और माना कि उनकी बेटी से गलती हुई थी। उन्होंने गौरव से माफी भी मांगी क्योंकि फरहाना ने उनके करियर को लेकर गलत बातें कही थीं और उन्हें ‘सिर्फ टीवी एक्टर’ कहकर नीचा दिखाया था।
फैमिली वीक की एंट्री यहीं खत्म नहीं होती। आगे अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक, शहबाज बदेशा के कज़िन करणवीर और प्रणीथ मोरे, मालती चहर व तान्या मित्तल के परिवार वाले भी आने वाले हैं। ऐसे में फिनाले से पहले घर में इमोशन, सपोर्ट और ड्रामा का तड़का और भी तेज होने वाला है।