LG Electronics India IPO: साउथ कोरिया की दिग्गज होम अप्लायंस बनाने वाली कंपनी, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय इकाई एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड (LG Electronics India Ltd.) का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है।
₹11,607.01 करोड़ रुपये का यह मेनबोर्ड आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है जहां कंपनी 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। इस ओएफएस में इसकी पेरेंट कंपनी और प्रोमोटर LG Electronics Inc.अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।
LG Electronics India IPO Details
कंपनी का आईपीओ 7-9 अक्टूबर 2025 तक के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1080-₹1140 है और लॉट साइज 13 शेयरों का है। इस हिसाब से निवेशकों को न्यूनतम अपर बैंड के हिसाब से ₹14,820 का निवेश करना होगा।
इस आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार 10 अक्टूबर को हो सकता है। अगर आपने इस आईपीओ में पैसा लगाया और आपको अलॉटमेंट नहीं मिला तो उसका रिफंड सोमवार 13 अक्टूबर को मिल सकता है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयर BSE और NSE पर मंगलवार 14 अक्टूबर तक लिस्ट हो सकते हैं।
Morgan Stanley India Co.Pvt.Ltd इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और Kfin Technologies Ltd इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
LG Electronics India के बारे में
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1997 में हुई थी। यह कंपनी भारत में घरेलू उपकरणों और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) के निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन में लगी हुई है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में B2C और B2B कंज्यूमर को बेचती है। इसके अलावा, यह कंपनी अपने सभी प्रोडक्ट के लिए इंस्टॉलेशन, रिपेयर और मेंटेनेंस जैसी सर्विस भी देती है।
कंपनी के प्रमुख बिजनेस में होम अप्लायंसेज, एयर सॉल्यूशंस और होम एंटरटेनमेंट है।
31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास दो एडवांस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (नोएडा और पुणे), दो सेंट्रल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (CDC), 23 रीजनल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (RDC), और 51 ब्रांच ऑफिस हैं।
सब्सक्राइब करें या नहीं?
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking) ने इस आईपीओ का Subscribe करने यानी पैसा लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा ब्रोकरेज Anand Rathi और Elara Capital ने भी इस इश्यू को Subscribe करने की सलाह दी है।