IPL में बड़ी उठापटक- KKR ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को छोड़ा, रिटेन-रिलीज लिस्ट ने फैन्स को चौंकाया

IPL के इस बड़े फेरबदल ने फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों को चौंका दिया है और अब सबकी नजरें 16 दिसंबर के मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं।

IPL में बड़ी उठापटक- KKR ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को छोड़ा, रिटेन-रिलीज लिस्ट ने फैन्स को चौंकाया

IPL में बड़ी उठापटक- KKR ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को छोड़ा, रिटेन-रिलीज लिस्ट ने फैन्स को चौंकाया / www.espncricinfo.com

IPL 2025 से पहले टीमों ने अपनी रिटेन, रिलीज और ट्रेड लिस्ट जारी कर दी है और इस बार कई बड़े नामों पर गिलोटिन गिर चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया। साथ ही 11 साल से टीम की पहचान बन चुके आंद्रे रसेल को भी बाहर कर दिया गया। ये दोनों खिलाड़ी अब 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन में उतरेंगे।

 

KKR ने पिछले मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। वह पिछले सीजन में 11 मैचों में सिर्फ 142 रन बना सके और टीम का रन रेट भी संभाल नहीं पाए। मिडिल ऑर्डर में उनकी जगह पक्की नहीं हो पा रही थी, क्योंकि अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे जैसे विकल्प पहले ही मौजूद थे। माना जा रहा है कि KKR उन्हें रिलीज कर किसी ऐसे ऑलराउंडर पर दांव लगा सकती है जो ग्रीन की तरह बैट और बॉल दोनों से टीम को बैलेंस दे सके।

 

KKR ने आंद्रे रसेल को भी रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया। उन्हें पिछले साल 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था, लेकिन रसेल 13 मैचों में सिर्फ 167 रन और गेंदबाजी में 8 विकेट ही निकाल पाए। IPL में उनकी पहचान एक विस्फोटक ऑलराउंडर की रही है, लेकिन लगातार गिरते प्रदर्शन और उम्र के बढ़ते असर ने उनकी जगह कमजोर कर दी। टीम अब मिनी ऑक्शन में किसी युवा और फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर की तलाश करेगी।

 

रिलीज लिस्ट में सिर्फ KKR ही नहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चौंकाया है। CSK ने मथीशा पथिराना, डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र जैसे प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। पंजाब किंग्स ने भी ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज किया है, जिन्हें 4.2 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन 7 मैचों में सिर्फ 48 रन के कारण टीम ने उन्हें बरकरार नहीं रखा।

 

दिन भर की ट्रेड गतिविधियों ने भी टूर्नामेंट की तस्वीर बदल दी। राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा कदम उठाते हुए कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपए में CSK को ट्रेड कर दिया। इसके बदले CSK ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को RR भेजा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लखनऊ सुपर जायंट्स पहुंचे हैं, जबकि अर्जुन तेंदुलकर भी ट्रेड होकर LSG के स्क्वॉड में शामिल हो गए हैं। नीतीश राणा, डनोवन फरेरा और मयंक मार्कंडेय भी टीम बदलने वालों में शामिल हैं।

 

IPL के इस बड़े फेरबदल ने फैन्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों को चौंका दिया है और अब सबकी नजरें 16 दिसंबर के मिनी ऑक्शन पर टिकी हैं।