Bigboss वीकेंड के वार में आज होगा घमासान रोहित शेट्टी लगाएंगे अमाल मालिक की क्लास , पढ़े पूरी ख़बर

आज के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी की कड़क फटकार, घरवालों की टूटती-बनती equation और पूरे घर का nomination ये सब मिलकर एपिसोड को बेहद ड्रामेटिक बनाने वाले हैं।

Bigboss वीकेंड के वार में आज होगा घमासान  रोहित शेट्टी लगाएंगे अमाल मालिक की क्लास , पढ़े पूरी ख़बर

Bigboss वीकेंड के वार में आज होगा घमासान रोहित शेट्टी लगाएंगे अमाल मालिक की क्लास / X - @hotstarreality

बिग बॉस 19 के दर्शकों के लिए आज का वीकेंड का वार खास रहने वाला है। सलमान खान कतर में अपने दबंग टूर में व्यस्त हैं, इसलिए मंच संभालते नज़र आएंगे रोहित शेट्टी। लेकिन सलमान के जाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं कि आज का वार हल्का रहेगा बल्कि रोहित शेट्टी ने आते ही घरवालों को उनकी गलतियों का साफ आईना दिखा दिया है।

 

आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का प्रमो पहले ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है, जिसमें रोहित शेट्टी सीधे आमाल मलिक को उनके बयान पर फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में कैप्टेंसी टास्क के दौरान आमाल ने बिग बॉस पर “biased” और “unfair” होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद रोहित ने पूरे मामले को आज के वार में उठाया है।

 

कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना ने खुद को कप्तान चुन लिया था, जिससे पूरा घर नॉमिनेट हुआ और राशन सिर्फ़ 30% रह गया। इसके बाद घरवालों ने कप्तानी शहबाज़ बेदी को दे दी, लेकिन नॉमिनेशन नहीं हटे। इस निर्णय से आमाल मलिक और शहबाज़ दोनों ने नाराज़गी जताई और बिग बॉस को गलत ठहराया।

 

इसी को लेकर आज के एपिसोड में रोहित ने आमाल से कहा-
“जब शहबाज़ खुद कहते हैं कि वो भी captain बनना चाहते, तो गौरव कैसे गलत हो गया? दिमाग से सोचकर बोला करो।”
आमाल ने सफाई दी कि उन्होंने सिर्फ़ दिल की भावना बोली थी, जिस पर रोहित शेट्टी ने तुरंत जवाब दिया-
“दिल की feeling और show को biased कहना दो अलग बातें हैं। गलत हो तो मानो, घर छोड़कर जाना है तो दरवाज़ा खुलवाते हैं।”

 

आज के वार में बिग बॉस खुद भी घरवालों की गलतफहमी दूर करते दिखाई देंगे। वह दिखाएंगे कि captaincy का फैसला घरवालों ने ही लिया था, और असल समस्या गौरव के प्रति घर के सदस्यों की नाराज़गी थी, न कि शो की कोई पक्षपात।

 

इसी के साथ घर का माहौल भी काफी तनावपूर्ण बना हुआ है। मालती ने अपनी नाराज़गी में काम करने और खाने से मना कर दिया है और कह रही हैं कि उनका मन घर में नहीं लग रहा। तान्या मित्तल और फ़रहाना भट के बीच भी घर के काम के लेकर अनबन बढ़ती दिख रही है। वहीं, प्रणीत के स्टैंड-अप कॉमेडी एक्ट ने सबको हंसाया जरूर, लेकिन मालती उसकी कुछ बातों से भावुक हो गईं।

 

आज के वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी की कड़क फटकार, घरवालों की टूटती-बनती equation और पूरे घर का nomination ये सब मिलकर एपिसोड को बेहद ड्रामेटिक बनाने वाले हैं। दर्शकों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि आखिर आज रोहित और क्या सच सामने लाने वाले हैं, और कौन सा सदस्य निकल सकता है घर के बाहर की राह पर।