शमी की पत्नी हसीन जहां पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 10 लाख गुजारा भत्ता मांगने पर कहा - 4 लाख क्या कम हैं?

हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया था, वह जुलाई 2025 से प्रभावी है और पिछले सात साल से लागू माना जाएगा। इस केस की सुनवाई 21 अप्रैल 2025 को हुई थी और फैसला 1 जुलाई 2025 को सुनाया गया था।

शमी की पत्नी हसीन जहां पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 10 लाख गुजारा भत्ता मांगने पर कहा - 4 लाख क्या कम हैं?

शमी की पत्नी हसीन जहां पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 10 लाख गुजारा भत्ता मांगने पर कहा-4 लाख क्या कम हैं? / Instagram/Canva

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को सुप्रीम कोर्ट से फटकार मिली है। कोर्ट ने उनसे सवाल किया कि “क्या हर महीने 4 लाख रुपए की राशि पर्याप्त नहीं है?” दरअसल, कलकत्ता हाईकोर्ट ने जुलाई में आदेश दिया था कि शमी हर महीने 4 लाख रुपए गुजारे भत्ते के रूप में दें ,जिसमें 2.5 लाख बेटी आयरा के लिए और 1.5 लाख हसीन जहां के लिए होंगे। लेकिन हसीन जहां ने इस रकम को कम बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हर महीने 10 लाख रुपए की मांग की थी।

 

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार और मोहम्मद शमी दोनों को नोटिस भेजकर चार हफ्ते में जवाब मांगा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान हसीन जहां की मांग पर सवाल उठाया और कहा कि “4 लाख रुपए जैसी राशि क्या गुजारे के लिए पर्याप्त नहीं है?”

 

हाईकोर्ट ने जो आदेश दिया था, वह जुलाई 2025 से प्रभावी है और पिछले सात साल से लागू माना जाएगा। इस केस की सुनवाई 21 अप्रैल 2025 को हुई थी और फैसला 1 जुलाई 2025 को सुनाया गया था।

 

शमी और हसीन जहां की शादी 6 जून 2014 को हुई थी। हसीन कोलकाता की रहने वाली हैं और पहले मॉडल व कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर रह चुकी हैं। शादी के एक साल बाद 2015 में दोनों की बेटी आयरा का जन्म हुआ। लेकिन 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और बेवफाई के गंभीर आरोप लगाए थे।

 

शमी ने परिवार के विरोध के बावजूद हसीन जहां से निकाह किया था। बाद में उन्हें पता चला कि हसीन की पहले से शादी हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं। हसीन की पहली शादी 2002 में बीरभूम के सैफुद्दीन से हुई थी, जिनसे 2010 में उनका तलाक हो गया।

 

शमी अपनी बेटी से बेहद करीब हैं। उन्होंने पिछले साल एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था ,“जब मैंने उसे बहुत दिनों बाद देखा तो वक्त थम गया। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं बेबो।” शमी अपनी बेटी आयरा को प्यार से ‘बेबो’ कहते हैं।

 

मार्च 2025 में भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शमी की मां के पैर छूते नजर आए थे। इस भावुक पल को फैंस ने खूब सराहा था।