अगर आप कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का मन बना रहे हैं और Hyundai Venue आपकी लिस्ट में शामिल है, तो ये खबर आपके काम की है। हुंडई ने हाल ही में Venue का नया जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। अगर आप इसे सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर घर लाना चाहते हैं, तो जानिए हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी और कुल खर्च कितना पड़ेगा।
Hyundai Venue की कीमत
हुंडई वेन्यू का बेस वेरिएंट कंपनी ने 7.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी ऑन-रोड कीमत करीब 8.87 लाख रुपये तक जाती है। इसमें RTO चार्ज करीब 55 हजार रुपये और इंश्योरेंस का खर्च लगभग 42 हजार रुपये शामिल है।
2 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI
अगर आप Hyundai Venue के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं और 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको लगभग 6.87 लाख रुपये बैंक से फाइनेंस करवाने होंगे। अगर बैंक आपको 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए लोन देता है, तो आपकी हर महीने की EMI करीब 11,053 रुपये होगी।
कुल कितना खर्च आएगा
इस हिसाब से 7 साल में आप कुल 2.41 लाख रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे। यानी कार की ऑन-रोड कीमत और ब्याज मिलाकर Hyundai Venue आपको करीब 11.28 लाख रुपये में पड़ेगी।
किनसे होगा मुकाबला
हुंडई वेन्यू का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Brezza, Kia Sonet, Tata Nexon, Mahindra XUV 3XO और Kia Syros जैसी पॉपुलर SUVs से होगा।