क्या आप जानते हैं कि अब आधार कार्ड से जुड़े काम और भी आसान होने वाले हैं? जी हां, भारत सरकार नागरिकों की सुविधा के लिए एक नया मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) डेवलप कर रहा है। इस ऐप के जरिए लोग अपने मोबाइल फोन से ही आधार कार्ड से जुड़े कई जरूरी काम घर बैठे कर सकेंगे, जिससे उन्हें अब आधार सेवा केंद्रों पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, यह नया e-Aadhaar App इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, UIDAI की ओर से अभी इसकी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
e-Aadhaar ऐप क्या है और क्यों होगा खास?
ई-आधार दरअसल आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन है, जिसे लोग अपने आधार नंबर और ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। यह फिजिकल आधार कार्ड की तरह ही हर जगह मान्य है। लेकिन नया e-Aadhaar ऐप इस प्रक्रिया को और भी आसान, सुरक्षित और तेज बनाएगा। इस ऐप की मदद से यूजर्स अपना नाम, पता, जन्मतिथि या अन्य पर्सनल डिटेल्स घर बैठे ही अपडेट कर पाएंगे।
नए ऐप में मिलेंगी ये खास सुविधाएं
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फेस ID ऑथेंटिकेशन जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे ऐप न केवल ज्यादा सुरक्षित होगा बल्कि उपयोग में भी आसान रहेगा। अब केवल बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ही आधार सेवा केंद्रों पर जाना होगा, बाकी काम आप अपने फोन से ही कर सकेंगे।
सरकारी डेटाबेस से होगा सीधा लिंक
बताया जा रहा है कि यह ऐप कई सरकारी डेटाबेस से लिंक रहेगा। इससे दस्तावेजों का वेरिफिकेशन ऑटोमेटिक हो जाएगा और यूजर्स को बार-बार डॉक्यूमेंट अपलोड या सबमिट करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और बिजली बिल जैसे डॉक्यूमेंट्स को सपोर्ट करने की संभावना है।
इस ऐप के आने से न सिर्फ आधार से जुड़ी सर्विसेज आसान होंगी बल्कि देशभर में डिजिटल गवर्नेंस को भी एक नई गति मिलेगी।