बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर फरहाना भट्ट और अमाल मलिक के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। दोनों के बीच पहले भी कई बार टकराव हो चुका है, खासकर तब जब अमाल ने फरहाना की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी और दोनों को साथ वक्त बिताते भी देखा गया था।
लेकिन ताज़ा लाइव स्ट्रीमिंग एपिसोड में दोनों के बीच फिर तनातनी देखने को मिली। दरअसल, बातचीत के दौरान फरहाना ने अमाल से सीधा सवाल किया-“क्या तुम अब भी सोचते हो कि मैं डार्क हूं?”
अमाल ने शांत लहजे में जवाब दिया, “तुम्हारे अंदर एक डार्क साइड जरूर है, लेकिन मैंने तुम्हारे अंदर बदलाव देखा है।” इस पर फरहाना ने पलटवार करते हुए कहा कि अमाल अब इसलिए अच्छे बने हैं क्योंकि उन्हें उनके बढ़ते फॉलोअर्स का पता चल गया है। फरहाना के इस दावे से कुनिका ने भी सहमति जताई।
अमाल ने तुरंत इस बात को खारिज करते हुए कहा, “ऐसा बिल्कुल नहीं है।” लेकिन फरहाना अपने बयान पर अड़ी रहीं, “मुझे तो ऐसा ही लगता है।”
इसके बाद अमाल ने तीखे लहजे में कहा, “अगर तुम्हें ऐसा लगता है तो शायद हमें बात ही नहीं करनी चाहिए। मैं जैसा बर्ताव पाता हूं, वैसा ही करता हूं -अगर कोई अच्छा है तो मैं भी अच्छा हूं, अगर कोई बुरा है तो मैं भी।”
अमाल ने आगे जोड़ा, “मैं ये भी कह सकता हूं कि तुम मुझसे लड़ती हो और फिर दोस्त बन जाती हो क्योंकि मैं अमाल मलिक हूं - मैं पहले से स्टार हूं।”
वहीं, मालती चहर ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन अमाल और फरहाना दोनों ने उनसे दखल न देने को कहा। इसके बाद मालती और दोनों के बीच भी बहस छिड़ गई। अमाल ने आखिर में मालती से कहा कि “गैरज़रूरी बातें मत करो।”
इस पूरे वाकये के बाद मालती गुस्से में वहां से चली गईं, जबकि घर का माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण हो गया।
बिग बॉस 19 के घर में क्या यह झगड़ा आगे और बढ़ेगा, या फिर फरहाना और अमाल के रिश्ते में फिर सुलह होगी -यह आने वाले एपिसोड्स में देखने लायक होगा।