Arattai App के वो 5 फीचर्स जो WhatsApp में भी नहीं मिलते

Arattai को Zoho Corporation ने बनाया है जिसके फाउंडर श्रीधर वेम्बु (Sridhar Vembu) हैं। वेम्बु ने अपने X अकाउंट पर बताया कि Arattai ऐप पर डेली साइन-अप करने वालों की संख्या में 100 गुना का इजाफा हुआ है।

Arattai App के वो 5 फीचर्स जो WhatsApp में भी नहीं मिलते

Arattai App vs WhatsApp

Arattai App: भारत में स्वेदेशी मैसेजिंग ऐप, Arattai को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री से लेकर आम लोग सब इस, इंडियन मैसेजिंग ऐप को प्रोमोट कर रहे हैं। इसे WhatsApp का कंपीटिटर भी कहा जा रहा है।

 

Arattai को Zoho Corporation ने बनाया है जिसके फाउंडर श्रीधर वेम्बु (Sridhar Vembu) हैं। वेम्बु ने अपने X अकाउंट पर बताया कि Arattai ऐप पर डेली साइन-अप करने वालों की संख्या में 100 गुना का इजाफा हुआ है। ऐसे में आज हम आपको Arattai ऐप के वो 5 बेहतरीन फीचर्स बताने जा रहे हैं जो WhatsApp में भी नहीं मिलती। चलिए डिटेल में जानते हैं। 

 

1. कोई विज्ञापन नहीं, कभी नहीं

 

Arattai का वादा है कि वो कभी भी ऐप में विज्ञापन नहीं दिखाएगा। हालांकि वर्तमान में व्हाट्सएप भी चैट में विज्ञापन नहीं दिखाता लेकिन मेटा का भविष्य में यह प्लान है कि वो व्हाट्सएप चैनल और स्टेटस को मोनेटाइज करे। 

 

2. डेटा भारत में ही रखा जाता है और प्राइवेसी कमीटमेंट भी मिलती है

 

Arattai ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके डेटा को भारत में ही स्टोर करता है। जबकि WhatsApp का डेटा कई बार विदेशी सर्वरों पर रखा जाता है, Arattai पूरी तरह से भारत में डेटा सुरक्षित रखता है, जिससे यह भारत की डेटा संप्रभुता और स्थानीय निजता नियमों के अनुसार काम करता है। 

 

इस ऐप को Zoho कंपनी ने बनाया है, जो बिना विज्ञापन और बिना यूजर ट्रैकिंग के लिए जानी जाती है। Arattai न तो आपका डेटा बेचता है और न ही उसे विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल करता है। इसके मुकाबले WhatsApp, जो Meta कंपनी का हिस्सा है, यूजर्स का मेटाडेटा अपनी पेरेंट कंपनी के साथ शेयर करता है। 

 

3. कस्टमाइजेबल ऐप थीम और इंटरफेस

 

Arattai, WhatsApp की तुलना में ज्यादा कस्टमाइजेबल ऑप्शन प्रदान करता है, जिसमें यूजर फ्रेंडली थीम, पर्सनल चैट बैकग्राउंड और क्षेत्रीय भाषा का सपोर्ट शामिल हैं। ये सुविधाएं ऐप को और भी आकर्षक बनाती हैं, खासकर उन यूजर्स के लिए जो पर्सनल मैसेज अनुभव पसंद करते हैं।

 

ऐप के UI को भारतीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो WhatsApp के सामान्य इंटरफेस की तुलना में अधिक इंडियन टच देता है। 

 

4. बिल्ट-इन पोल और इवेंट प्लानिंग टूल

 

Arattai में पोल, रिमाइंडर और इवेंट प्लानिंग के लिए नेटिव टूल शामिल हैं- ये सुविधाएं अभी तक WhatsApp पर थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन या बॉट्स के बिना उपलब्ध नहीं हैं। ये टूल Arattai को फैमली ग्रुप, स्टूडेंट टीम और कम्यूनिटी चर्चाओं के लिए खास रूप से उपयोगी बनाते हैं जहां तुरंत निर्णय लेने की जरूरत होती है। 

 

5. ग्रुप फीचर्स में ज्यादा कंट्रोल

 

Arattai ग्रुप सेटिंग्स पर यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल देता है। उदाहरण के लिए, एडमिन मैसेज फॉरवर्डिंग को मैनेज कर सकते हैं, ग्रुप विजिबिलिटी मैनेज कर सकते हैं, और ग्रुप मेंबर्स को बिना अनुमति के दूसरों को जोड़ने से रोक सकते हैं। ये ऐसी सुविधाएं हैं जो WhatsApp पर या तो सीमित हैं या उपलब्ध नहीं हैं।