राजवीर जवंदा की आखिरी फिल्म ‘यमला’ 28 नवंबर को होगी रिलीज , परिवार ने कहा - फनकार चला गया पर उसकी कला हमेशा जिंदा रहेगी

राजवीर जवंदा के फैंस के लिए ‘यमला’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके पसंदीदा कलाकार को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका होगी

राजवीर जवंदा की आखिरी फिल्म ‘यमला’ 28 नवंबर को होगी रिलीज  , परिवार ने कहा - फनकार चला गया पर उसकी कला हमेशा जिंदा रहेगी

राजवीर जवंदा की आखिरी फिल्म ‘यमला’ 28 नवंबर को होगी रिलीज / Instagram - @rajvirjawandaofficial

पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा अब मरने के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनकी आखिरी फिल्म ‘यमला’ 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह फिल्म करीब 9 साल पहले शूट की गई थी और अब परिवार ने इसे दर्शकों तक पहुंचाने का फैसला लिया है। फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें रिलीज डेट की घोषणा की गई है। परिवार का कहना है कि उन्हें इस फिल्म से पैसे नहीं, बल्कि अपने बेटे की यादों को जिंदा रखना है।

 

राजवीर जवंदा की फिल्म ‘यमला’ का निर्देशन राकेश मेहता ने किया है। फिल्म में राजवीर के साथ सानवी धीमान, गुरप्रीत घुग्गी, हरबी सांघा, रघवीर बोली और नवनीत कौर ढिल्लों जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म के निर्माता बैली सिंह काकर हैं और इसकी शूटिंग अमृतसर समेत कई लोकेशंस पर हुई थी। हालांकि, उस वक्त फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हो पाई थी।

 

परिवार ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा गया, “एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। हम अपने यमले को उसकी कला के जरिए हमेशा जीवित रखेंगे। बहुत जल्द ये फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में होगी।”

 

बता दें कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वे बद्दी से शिमला जा रहे थे जब पिंजौर के पास दो सांडों की लड़ाई से बचने के दौरान उनकी बाइक फिसल गई। उन्हें गंभीर हालत में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 11 दिन इलाज के बाद उन्होंने 12वें दिन, मात्र 35 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था।

 

राजवीर जवंदा के फैंस के लिए ‘यमला’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके पसंदीदा कलाकार को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका होगी।