‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी सुनते ही भावुक हो गईं रश्मिका मंदाना: बोलीं– भूमा सिर्फ किरदार नहीं, मेरे दिल का हिस्सा है

रश्मिका ने बताया कि ‘भूमा’ का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह किरदार उनकी असल जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है

‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी सुनते ही भावुक हो गईं रश्मिका मंदाना: बोलीं– भूमा सिर्फ किरदार नहीं, मेरे दिल का हिस्सा है

‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी सुनते ही भावुक हो गईं रश्मिका मंदाना / Instagram - @rashmika_mandanna

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह ‘भूमा’ नाम का किरदार निभा रही हैं, जो उनके लिए बेहद खास है। हाल ही में रश्मिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा कीं और इस फिल्म को लेकर अपने दिल की बातें भी बताईं।

 

स्क्रिप्ट सुनते ही रो पड़ीं रश्मिका

 

रश्मिका ने बताया कि जब निर्देशक राहुल रविंद्रन ने उन्हें ‘द गर्लफ्रेंड’ की स्क्रिप्ट सुनाई, तो वह खुद को रोक नहीं सकीं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि कहानी के कई पल उनके दिल को गहराई से छू गए। रश्मिका को यकीन नहीं हुआ कि इतनी संवेदनशील और भावनात्मक कहानी एक पुरुष निर्देशक की सोच से आ सकती है।

 

राहुल रविंद्रन की तारीफों के बांधे पुल

 

एक्ट्रेस ने बताया कि राहुल से मुलाकात के बाद वह दो चीजें लेकर लौटीं - एक बेहतरीन स्क्रिप्ट और एक जिंदगी भर का दोस्त। रश्मिका ने कहा, “राहुल का दुनिया को देखने का नजरिया बहुत खूबसूरत है। उनसे मिलकर मुझे बेहद खुशी हुई और मैं आभारी हूं कि ऐसे लोग आज भी हैं।”

 

दीक्षित शेट्टी पर जताया गर्व

 

रश्मिका ने फिल्म के को-एक्टर दीक्षित शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा कि यह तो बस उनकी शुरुआत है। उन्होंने कहा, “विक्रम जैसे चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाना आसान नहीं था, लेकिन दीक्षित ने इसे शानदार तरीके से किया। मुझे उन पर गर्व है।”

 

‘भूमा’ किरदार से गहरा जुड़ाव

 

रश्मिका ने बताया कि ‘भूमा’ का किरदार उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह किरदार उनकी असल जिंदगी से काफी मिलता-जुलता है। उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान वह कई बार खुद को भूमा के रूप में महसूस करती थीं। “जब राहुल कोई सीन समझाते थे, तो मैं बिना कुछ पूछे समझ जाती थी -क्योंकि वो एहसास मेरे भीतर पहले से था।”

 

अंत में रश्मिका ने अपने फैंस से अपील की 
“कृपया भूमा की रक्षा करें, उसे प्यार दें और उसका साथ दें।”