1 अक्टूबर 2025 से सामान्य टिकट बुकिंग के लिए भी Aadhaar ऑथेंटिकेशन होगा जरूरी - लेकिन सिर्फ 15 मिनट...

इसका मतलब अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं तो, चाहे तत्काल टिकट हो या फिर सामान्य टिकट, आपको आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा।

1 अक्टूबर 2025 से सामान्य टिकट बुकिंग के लिए भी Aadhaar ऑथेंटिकेशन होगा जरूरी - लेकिन सिर्फ 15 मिनट...

Indian Railways Reservation Rule Change (Image: Canva)

Indian railways reservation new rules: अगर आप भी ट्रेन से ट्रैवल करते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। दरअसल रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में धांधली को रोकने के लिए हाल ही में तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन अनिवार्य किया था, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इसे समान्य टिकट बुकिंग के लिए भी अनिवार्य कर दिया है। यह नया नियम आगामी 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।

 

 

इसका मतलब अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं तो, चाहे तत्काल टिकट हो या फिर सामान्य टिकट, आपको आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा।  हालांकि यह नियम सिर्फ पहले 15 मिनट के लिए है। रेलवे का यह नया नियम आगामी 1 अक्टूबर से लागू होने जा रहा है। 

 

उदाहरण के लिए चूंकि टिकट विंडो 60 दिन पहले खुल जाती है ऐसे में अगर कोई यात्री 16 नवंबर को नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस की टिकट लेना चाहता है, तो उसके लिए बुकिंग 17 सितंबर को रात 12:20 बजे शुरू होगी।

 

लेकिन खास बात यह है कि रात 12:20 बजे से लेकर 12:35 बजे तक के पहले 15 मिनट में सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनके पास IRCTC अकाउंट में आधार ऑथेंटिकेशन हुआ होगा। 

 

अगर आधार से ऑथेंटिकेशन नहीं हुआ होगा, तो उस 15 मिनट के दौरान कोई भी टिकट नहीं बुक कर पाएगा। यह इसलिए क्योंकि इस समय बहुत ज्यादा लोग टिकट लेने की कोशिश करते हैं। इस कदम का मकसद टिकट बुकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कम करना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है। फिलहाल यह नियम सिर्फ तत्काल बुकिंग पर लागू होता है, लेकिन अब यह आरक्षित सामान्य टिकटों पर भी लागू होगा।

 

अब यात्री क्या करें?

 

IRCTC वेबसाइट या ऐप या फिर RailOne ऐप के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्री 1 अक्टूबर से पहले ही अपने आधार नंबर को अपने IRCTC अकाउंट या RailOne ऐप  से लिंक कर लें।

तत्काल टिकट बुकिंग के लिए पहले से ही आधार ऑथेंटिकेशन लागू

एंजेट पर लगाम लगाने और सामान्य नागरिकों को आसान से टिकट उपलब्ध कराने के लिए रिलवे ने जुलाई 2025 में तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन लागू कर दिया था। यह पहली बार नहीं है जब आधार ऑथेंटिकेशन को ट्रेन टिकट बुकिंग से जोड़ा गया है। जुलाई 2025 में, भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों के लिए आधार-ऑथेंटिकेशन IRCTC अकाउंट अनिवार्य कर दिया था। 

 

अब बिना आधार वेरिफाइ कराए कोई भी यूजर्स IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप या RailOne ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते।