इस हफ्ते IPO की बारिश : फिजिक्सवाला समेत 5 कंपनियां जुटाएंगी ₹10,000 करोड़

दिलचस्प बात यह है कि इस बार एडटेक दिग्गज फिजिक्सवाला से लेकर ऑटो पार्ट्स निर्माता टेक्नो क्लीन एयर इंडिया और सोलर कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर जैसी कंपनियां निवेशकों को लुभाने आ रही हैं।

इस हफ्ते IPO की बारिश : फिजिक्सवाला समेत 5 कंपनियां जुटाएंगी ₹10,000 करोड़

इस हफ्ते IPO की बारिश : फिजिक्सवाला समेत 5 कंपनियां जुटाएंगी ₹10,000 करोड़ / Canva

इस हफ्ते निवेशकों के लिए बड़ा मौका, बाजार में एक साथ 5 IPO आने वाले हैं। 11 से 14 नवंबर के बीच खुलने वाले इन इश्यूज के जरिए कंपनियां कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं। इनमें 3 मेनबोर्ड और 2 SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। दिलचस्प बात यह है कि इस बार एडटेक दिग्गज फिजिक्सवाला से लेकर ऑटो पार्ट्स निर्माता टेक्नो क्लीन एयर इंडिया और सोलर कंपनी एमवी फोटोवोल्टिक पावर जैसी कंपनियां निवेशकों को लुभाने आ रही हैं।

 

फिजिक्सवाला IPO: 3,480 करोड़ जुटाने की योजना


एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला 11 नवंबर को अपना IPO लॉन्च करेगी। 3,480 करोड़ रुपए के इस इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 103 से 109 रुपए तय किया गया है। बिडिंग 13 नवंबर तक खुली रहेगी और रिटेल निवेशक न्यूनतम 14,933 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं। कंपनी जुटाई गई राशि से टेक इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने, नए सेंटर खोलने और एक्विजिशन करने की योजना बना रही है। शेयरों की लिस्टिंग 18 नवंबर को BSE और NSE पर होगी।

 

प्रयागराज के अलख पांडे ने 2016 में फिजिक्सवाला नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शुरुआती संघर्ष के बाद अब यह चैनल 1.4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ देश का सबसे बड़ा एजुकेशन ब्रांड बन चुका है, जो JEE, NEET और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी कराता है।

 

टेक्नो क्लीन एयर इंडिया IPO: 3,600 करोड़ का ऑफर


ऑटो पार्ट्स निर्माता टेक्नो क्लीन एयर इंडिया, जो ग्लोबल कंपनी Tenneco Inc. की सब्सिडियरी है, 12 से 14 नवंबर के बीच IPO लेकर आ रही है। यह 3,600 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा। शेयरों का प्राइस बैंड 378 से 397 रुपए तय किया गया है। कंपनी एमिशन कंट्रोल और पावरट्रेन सॉल्यूशंस बनाने का काम करती है।

 

एमवी फोटोवोल्टिक पावर IPO: 2,900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य


सोलर पैनल निर्माता एमवी फोटोवोल्टिक पावर का IPO 11 से 13 नवंबर तक खुलेगा। यह 2,900 करोड़ रुपए का इश्यू है, जिसमें शेयर 206 से 217 रुपए के दाम पर मिलेंगे। कंपनी जुटाई गई राशि से अपने उत्पादन को और बढ़ाने की योजना बना रही है।

 

SME प्लेटफॉर्म पर भी दो IPO खुलेंगे


महमाया लाइफसाइंसेज 11 से 13 नवंबर तक 70.44 करोड़ रुपए का IPO लाएगी। यह कंपनी स्पेशल मेडिसिन के निर्माण में है। वहीं, वर्कमेट्स कोर 2 क्लाउड सॉल्यूशन भी इसी अवधि में 69.84 करोड़ रुपए का IPO पेश करेगी। यह कंपनी क्लाउड सर्विसेज, साइबर सिक्योरिटी और डेटा मैनेजमेंट सॉल्यूशंस देती है।