आपका पासवर्ड कहीं लीक तो नहीं हुआ? 1 मिनट में ऐसे करें जांच और तुरंत उठाएं ये 5 जरूरी कदम

अगर आप गूगल क्रोम या एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो ‘गूगल पासवर्ड चेकअप’ फीचर की मदद से पासवर्ड की सुरक्षा की स्थिति जान सकते हैं

आपका पासवर्ड कहीं लीक तो नहीं हुआ? 1 मिनट में ऐसे करें जांच और तुरंत उठाएं ये 5 जरूरी कदम

आपका पासवर्ड कहीं लीक तो नहीं हुआ? 1 मिनट में ऐसे करें जांच और तुरंत उठाएं ये 5 जरूरी कदम / Canva

डिजिटल युग में अब कुछ भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह गया है। बिना किसी चेतावनी के आपका पासवर्ड या लॉगिन डिटेल गलत हाथों में पहुंच सकती है, जिससे आपकी निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ आसान टूल्स की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं।

 

गूगल पासवर्ड चेकअप से करें जांच


अगर आप गूगल क्रोम या एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हैं तो ‘गूगल पासवर्ड चेकअप’ फीचर की मदद से पासवर्ड की सुरक्षा की स्थिति जान सकते हैं। यह टूल बताता है कि आपका पासवर्ड कहीं लीक हुआ है, दोबारा इस्तेमाल हुआ है या कमजोर है। इसके लिए गूगल अकाउंट में जाएं, फिर ‘मैनेज योर गूगल अकाउंट’ पर क्लिक करें। वहां सिक्योरिटी सेक्शन में जाकर पासवर्ड चेकअप का विकल्प मिलेगा, जहां से सभी सेव किए गए पासवर्ड की रिपोर्ट मिल जाएगी।

 

गूगल वन की डार्क वेब रिपोर्ट भी है मददगार


गूगल वन यूजर्स के लिए ‘डार्क वेब रिपोर्ट’ फीचर बेहद उपयोगी है। यह टूल इंटरनेट के डार्क वेब हिस्से को स्कैन कर यह जांचता है कि आपकी कोई निजी जानकारी, जैसे ईमेल या पासवर्ड, वहां मौजूद तो नहीं है। इसे एक्टिवेट करने के लिए सिक्योरिटी सेक्शन में जाकर ‘डार्क वेब रिपोर्ट’ को ऑन करें।

 

एपल यूजर्स ऐसे करें पासवर्ड मॉनिटरिंग


अगर आप iPhone या Mac इस्तेमाल करते हैं, तो iCloud Keychain की मदद से पासवर्ड मॉनिटरिंग कर सकते हैं। यह फीचर आपको रियल टाइम में अलर्ट करता है अगर आपका पासवर्ड किसी डेटा ब्रीच में शामिल पाया जाता है।

 

थर्ड पार्टी टूल्स से भी कर सकते हैं जांच


कुछ भरोसेमंद वेबसाइट जैसे https://haveibeenpwned.com/ पर जाकर आप सिर्फ अपना ईमेल डालें, और यह बताएगी कि आपके ईमेल या उससे जुड़े डेटा को किसी साइबर हमले में नुकसान पहुंचा है या नहीं।

 

अगर पासवर्ड लीक हो गया है तो क्या करें


अगर आपको पता चले कि आपका अकाउंट हैक या पासवर्ड लीक हो गया है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और नया, मजबूत पासवर्ड बनाएं।


टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें ताकि कोई भी आपके अकाउंट तक आसानी से पहुंच न सके।


अकाउंट की एक्टिविटी और लॉगिन हिस्ट्री को समय-समय पर जांचते रहें।


कभी भी एक ही पासवर्ड को कई जगह इस्तेमाल न करें।


साथ ही, अपनी रिकवरी ईमेल और मोबाइल नंबर अपडेट रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अकाउंट रिकवर किया जा सके।

 

डिजिटल दुनिया में सुरक्षा का कोई शॉर्टकट नहीं है। थोड़ी सी सावधानी और सही टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपने डेटा और अकाउंट को साइबर अपराधियों से बचा सकते हैं।