Bihar - नई सरकार का पहला बड़ा ऑपरेशन, STF से भिड़ा मर्डर केस का आरोपी, बदमाश घायल

शिवदत्त की निशानदेही पर एक घर से बड़ी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किया गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Bihar - नई सरकार का पहला बड़ा ऑपरेशन, STF से भिड़ा मर्डर केस का आरोपी, बदमाश घायल

Bihar - नई सरकार का पहला बड़ा ऑपरेशन, STF से भिड़ा मर्डर केस का आरोपी, बदमाश घायल / Website

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार रात बेगूसराय में STF और जिला पुलिस की जॉइंट टीम ने बड़े ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ को अंजाम दिया। इसमें कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय गोली लगने से घायल हो गया। वह तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा गांव का रहने वाला है और सरपंच के बेटे की हत्या के मामले में वांटेड चल रहा था।

 

घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम और मल्हीपुर गांव के बीच की है। STF को इनपुट मिला था कि शिवदत्त राय इलाके में हथियार खरीदने आने वाला है। सूचना मिलते ही STF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय थाना को भी अलर्ट किया गया।

 

पुलिस टीम के पहुंचते ही दो बाइक पर सवार छह बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें शिवदत्त राय की जांघ में गोली लगी और वह मौके पर गिर गया। बाकी अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे।

 

शिवदत्त की निशानदेही पर एक घर से बड़ी मात्रा में हथियार, कैश और कफ सिरप बरामद किया गया। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति पर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

 

शिवदत्त राय 2022 में धनकौल पंचायत की सरपंच मीना देवी के बेटे अवनीश कुमार की हत्या के मामले में आरोपी है। उस दिन अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं, जिसमें अवनीश की मौके पर मौत हो गई थी और उसका बड़ा भाई रजनीश गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस मामले में शिवदत्त और उसके गिरोह के कई सदस्य नामजद किए गए थे।

 

करीब एक साल पहले उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दो महीने पहले वह जमानत पर बाहर आ गया था। इसी दौरान पुलिस उसकी तलाश में थी और इनपुट मिलने पर यह ऑपरेशन किया गया।

 

नई सरकार के आने के बाद DGP विनय कुमार ने जिलों की पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ कड़ा रवैया अपनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि संगठित अपराध सिर्फ बड़े गिरोहों तक सीमित नहीं है, छोटी लेकिन लगातार होने वाली घटनाओं को भी इसी श्रेणी में लेकर कार्रवाई की जाए।