Bigg Boss 19 Eviction- मालती नहीं, इस कंटेस्टेंट की हुई घर से छुट्टी

घर में इस बार जो सदस्य नॉमिनेटेड थे, उनमें अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर शामिल थीं।

Bigg Boss 19 Eviction- मालती नहीं, इस कंटेस्टेंट की हुई घर से छुट्टी

Bigg Boss 19 Eviction- मालती नहीं, इस कंटेस्टेंट की हुई घर से छुट्टी / Instagram

बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। हर हफ्ते एक-एक करके कंटेस्टेंट्स बाहर हो रहे हैं और उनकी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद खत्म हो रही है। पिछले हफ्ते भले ही कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ था, लेकिन इस हफ्ते एक कंटेस्टेंट को घर छोड़ना पड़ा है।

 

घर में इस बार जो सदस्य नॉमिनेटेड थे, उनमें अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर शामिल थीं। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मालती चाहर बाहर होंगी, क्योंकि वह बॉटम में थीं और फैमिली वीक के दौरान उनके भाई भी सबसे आखिर में घर में आए थे।

 

कौन हुआ बाहर?


लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती नहीं बल्कि कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 से एविक्ट हो गई हैं। ‘द खबरी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुनिका को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले और वो एलिमिनेट हो गईं।

 

क्यों थीं खबरों में?


कुनिका सदानंद शुरुआत से ही शो में काफी चर्चा में रही थीं। उनका बोल्ड और स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट ऑफ व्यू कई बार घर में बहस और टकराव की वजह बना। सलमान खान भी कई बार उन्हें डांट चुके हैं। वहीं, कुछ दर्शकों का आरोप था कि मेकर्स उन्हें बचा रहे हैं, क्योंकि हर हफ्ते वह किसी न किसी विवाद का हिस्सा रहती थीं।

 

क्या होगा डबल एविक्शन?


फिलहाल कुनिका के बाहर होने की खबर कन्फर्म है। लेकिन अगर इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ तो मालती चाहर के भी बाहर होने की संभावना है, क्योंकि वोटिंग में वह दूसरी आखिरी पोज़िशन पर थीं।

 

वीकेंड का वार में क्या होगा?


आज का वीकेंड का वार सलमान खान होस्ट करेंगे। इस बार अमाल मलिक और शहबाज बडेशा सलमान के निशाने पर होंगे। इसके अलावा एक मजेदार टास्क भी होगा-‘कौन बनेगा कुनिका की बहू’-जिसमें तान्या, अशनूर और फरहाना को खाना बनाकर टेस्ट पास करना होगा।