22 November 2025

क्या है Black Friday Sale जहां डील्स की होती है भरमार? Flipkart, Blinkit से लेकर Amazon तक - सब निकालते हैं ऑफर्स

Image Credit: Canva

ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत खास तौर पर US से हुई , हर साल थैंक्सगिविंग के बाद आने वाले फ्राइडे को यह मनाया जाता है।अमेरिका में फेमस यह दिन पिछले कुछ समय से हर जगह मनाया जाने लगा है।इस दिन से क्रिसमस शॉपिंग सीजन की शुरुआत होता है। इन दिनों हर शॉपिंग साइट पर डिस्काउंट देखने को मिलता है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

क्या है ब्लैक फ्राइडे सेल?

Flipkart की Black Friday sale 23 नवंबर 2025 से शुरू होगी। यह Flipkart Diwali Sale 2025 के बाद पहली बड़ी सेल है, फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, होम एप्लॉयंस, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देखने को मिलेगी। इस सेल में बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड व UPI से एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल जायेगा। 

White Frame Corner

Flipkart Black Friday Sale 2025

Image Credit: Canva

इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर जोर है जैसे स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, टीवी, लैपटॉप, पीसी, वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर आदि पर 70% तक की बड़ी छूट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा, होम डेकोर, अपैरल, डेली एसेन्शल्स पर भी डिस्काउंट देखने मिलेंगे।

White Frame Corner

किन प्रोडक्ट पर मिलेगी छूट?

Image Credit: Canva

यूजर्स UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. साथ ही, खरीदारों को EMI ऑप्शन भी मिलेगा, जिससे उन्हें पूरा पेमेंट एक बार में नहीं करना पड़ेगा. Flipkart ने बताया है कि यूजर्स अपने पेमेंट डिटेल्स पहले से सेव कर लें, ताकि शुरुआती डिस्काउंट्स और ऑफर्स का मजा आसानी से मिल सके. 

White Frame Corner

पेमेंट ऑप्शंस और EMI सुविधा

Image Credit: Canva

Flipkart के सेल की घोषणा के बाद उम्मीद है कि Amazon भी जल्द अपनी Black Friday सेल की डेट की घोषणा करे। हर साल इन दोनों ई-कॉमर्स  के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है और इस बार भी यही देखने मिल सकता है. Diwali Sale 2025 के बाद यह दोनों प्लेटफॉर्म का बड़ा डिस्काउंट इवेंट होगा, जिसका फायदा जमकर लोग उठा सकेंगे।

White Frame Corner

Amazon भी जल्द कर सकता है सेल डेट का ऐलान

Image Credit: Canva

क्रोमा पर ब्लैक फ्राइडे सेल आज यानी 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है। यह सेल 30 नवंबर तक चलेगी।  यह ऑफर स्टोर और ऑनलाइन Croma.com और टाटा न्यू ऐप पर उपलब्ध है। इसके साथ ही क्रोमा, एक्सचेंज डील्स, बैंक ऑफर्स और ईएमआई ऑप्शन्स भी दे रहा है ताकि अपग्रेड करना आसान हो सके।

White Frame Corner

Croma Black Friday Sale Date

Image Credit: Canva

Amazon, Flipkart, Myntra, Croma, H&M, Zara, Adidas, Sony Playstation, और Mango जैसी कंपनियां हर साल ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आती हैं। इस सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी और होम प्रोडक्ट्स पर 80% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। 

White Frame Corner

Image Credit: Canva

 Brand       Date       Discount   H&M        28(nov)          70%   ZARA        26(nov)          40% Decathlon 28(nov)          70%   Nykaa     20–28(nov)     80%  Adidas     26–30(nov)     60%  puma      28-30(nov)      60%   Zara       26-29(nov)       40%

White Frame Corner

कौन से ब्रांड्स दे रहे कितना डिस्काउंट?

Image Credit: Canva

संबंधित खबरें

एक साल के बाद भूल न जाएं इसलिए Web, Android और iPhone में ऐसे कैंसल करें ChatGPT Go के सब्सक्रिप्शन का AutoPay Cosmic Orange से Pink क्यों हो रहा है iPhone 17 Pro का कलर, ये हो सकती है वजह AI Warning: एआई चैटबॉट्स से बात करते वक्त भूल कर भी शेयर ना करें ये 10 बातें फोन, लैपटॉप या टैब को स्विच ऑफ करके चार्ज करने पर बैटरी जल्दी चार्ज होती है - Myth या Fact? iPhone के वो हिडन कोड, जिनके बारे में Apple भी नहीं बताता - आजमा कर देखिए एक बार खेलना शुरू किया तो छोड़ नहीं पाएंगे ये 8 फ्री Simulation गेम्स डिजिटल लाइफ में सुकून पाने के लिए अपनाएं ये आसान टेक हैबिट्स शुरुआती यूट्यूब क्रिएटर्स इन 8 टिप्स का जरूर रखें ध्यान- बाद में बोलेंगे ThankYou किसी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले ऐसे जानिए वेबसाइट सेफ है या नहीं