22 August 2025
Image Credit: Canva AI
a) सोने से एक घंटा पहले स्क्रीन न देखें। b) गैर-जरूरी नोटिफिकेशन बंद कर दें।
Image Credit: Canva AI
a) अपने फोन और डेस्कटॉप को हर हफ्ते साफ करें। b) इस्तेमाल न किए गए ऐप्स अनइंस्टॉल करें। c) अपनी फाइलों और फोल्डरों को व्यवस्थित करें।
Image Credit: Canva AI
a) भोजन, कसरत और ध्यान केंद्रित करते समय DND मोड का उपयोग करें। b) तनाव और ध्यान भटकाने वाली चीजों को कम देखें
Image Credit: Canva AI
a) उन टूल्स का इस्तेमाल करें जिनका आप सचमुच इस्तेमाल करते हैं। b) ऐप ओवरलोड और नोटिफिकेशन थकान से बचें।
Image Credit: Canva AI
डेली ‘ऑफलाइन’ समय तय करें। इस समय बाहर जाएं, किताब पढ़ें, या टहलें। यह आपके दिमाग को तरोताजा करने में मदद करता है।
Image Credit: Canva
a) नाइट मोड / ब्लू लाइट फिल्टर का इस्तेमाल करें। b) सोने से 1-2 घंटे पहले स्क्रीन देखने से बचें। c) मोबाइल या टैब को बिस्तर से दूर रखें।
Image Credit: Canva AI
a) स्क्रॉल करने से पहले रुकें। b) किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले एक इरादा तय करें। c) बिना सोचे-समझे डूमस्क्रॉलिंग से बचने में मदद करता है।
Image Credit: Canva AI
a) डिजिटल वेलबीइंग (एंड्रॉइड) या स्क्रीन टाइम (आईओएस) जैसे बिल्ट-इन टूल्स का इस्तेमाल करें। b) जहां तक हो सके, स्क्रीन टाइम कम करें।
Image Credit: Canva AI