15 April 2025
15 अप्रैल 2025 को Airtel और Blinkit ने एक खास पार्टनरशिप किया है जिससे तहत अब यूजर्स Blinkit से एयरटेल का सिड कार्ड भी ऑर्डर कर सकते हैं।
यह सर्विस फिलहाल देश के 16 शहरों दिल्ली, गुड़गांव, फ़रीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद में शुरू हो चुकी है।
Image Credit: Canva
कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को सिम कार्ड ऑर्डर करने के लिए सिर्फ ₹49 का मामूली सुविधा शुल्क (convenience fee) देना होगा और घर बैठे सिम कार्ड मिल जाएगा।
Image Credit: Canva
सिम कार्ड की डिलीवरी के बाद, यूजर्स airtel.in/kyc पर जाकर अपना सिम कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।
Image Credit: Canva
ऐसे करें Blinkit से Airtel का सिम कार्ड ऑर्डर
Image Credit: Canva
सबसे पहले Blinkit का अपडेटेड ऐप या फिर वेबसाइट खोल लें।
Image Credit: Canva
इसके बाद आपको सामने होम पेज पर ही एयरटेल सिम कार्ड ऑर्डर करने का ऑप्शन दिख जाएगा। लेकिन अगर आपके डिवाइस में ऐसा बैनर दिखाई न दे तो सर्च में जाकर Sim Card सर्च कर लें।
Image Credit: Canva
इसके बाद एयरटेल के सिम कार्ड पर क्लिक कर Cart में Add कर लें
Image Credit: Canva
इसके बाद Address डाल कर 49 रुपये का सुविधा शुल्क (convenience fee) देकर आप सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
Image Credit: Canva