29 April 2025
Image Credit: Canva
कई यूजर्स को लगता है कि Incognito Mode का उपयोग करने से उनकी ऑनलाइन गतिविधि पूरी तरह से मिट जाती है, जो कि पूरी तरह से सही नहीं है।
Image Credit: Canva
जो यूजर्स चाहते हैं कि Incognito Mode का कोई रिकॉर्ड न रहे, उन्हें मैन्युअल रूप से डेटा क्लिन करना होगा।
Image Credit: Canva
Android फोन में Incognito Mode की सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
Image Credit: Canva
हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको तीन स्टेप फॉलो करना है: 1- ब्राउजर डेटा डिलीट करें, ऐप डेटा डिलीट करें और DNS कैच डिलीट करें।
Image Credit: Canva
Settings पर जाएं- Privacy या Security पर जाएं- ब्राउजर सेटिंग के अंदर क्लियर ब्राउजिंग डेटा- Advance को चुनें और टाइम को All Time रखें- सभी चेक बॉक्स टिक करें और सब क्लियर कर दें।
ब्राउजर डेटा ऐसे डिलीट करें
Image Credit: Canva
Setting खोलें और ऐप वाले सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने Browser पर क्लिक करें। फिर Storage & cache > Clear storage or Clear data पर टैप करें।
ऐप डेटा ऐसे डिलीट करें
Image Credit: Canva
गूगल क्रोम ओपन करें - ब्राउजर में //net-internals/#dns सर्च करें- Clear host cache पर क्लिक करें।
DNS Cache ऐसे फ्लश करें
Image Credit: Canva