31 May 2025
Image Credit: Canva
देश में आईफोन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण कई बार लोगों के साथ फ्रॉड हो जाता है और असली आईफोन की जगह नकली आईफोन मिल जाता है।
Image Credit: Canva
इसलिए आज हम आपको ऐसे 5 तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आईफोन असली है या नकली?
Image Credit: Canva
असली iPhone बॉक्स मजबूत होते हैं, जिसमें सटीक और क्लीयर टेक्स्ट लिखा होता है। बॉक्स के अंदर मौजूद एक्सेसरीज, जैसे केबल, Apple के स्टैंडर्ड से मेल खाना चाहिए।
Image Credit: Canva
सेटिंग्स > जनरल > अबाउट पर जाकर सीरियल नंबर देखें और उसे Apple Check Coverage पर चेक करें। अगर आईफोन असली है तो वेबसाइट पर आपके आईफोन की डिटेल आ जाएगी। इसके अलावा IMEI को भी चेक करें।
Image Credit: Canva
आईफोन अपने प्रीमियम और मजबूती के लिए जाने जाते हैं। जब आप असली iPhone को हाथ में पकड़ते हैं, तो यह ठोस और अच्छी तरह से बना हुआ लगता है, जिसमें कोई ढीला हिस्सा या गैप नहीं होता।
Image Credit: Canva
असली आईफोन, एप्पल के मालिकाना iOS पर चलते हैं। सॉफ़्टवेयर अपडेट पर जाकर यह देख सकते हैं कि डिवाइस लेटेस्ट iOS पर चल रहा है या नहीं। इसके अलावा “Hey Siri” बोलकर देखें कि फोन रिस्पॉन्ड कर रहा है या हीं।
Image Credit: Canva
यदि आपको कोई भी संदिग्ध संकेत दिखाई देता है या फिर आप 100% चेक करना चाहते हैं तो तुरंत एप्पल के सर्विस सेंटर जाकर चेक करवा लें।
Image Credit: Canva