03 September 2025
Image Credit: Canva
आपके iPhone में ऐसे कई पावरफुल डायलर कोड छिपे है जो आपको छिपी हुई सेटिंग्स को उजागर करते हैं, परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं और आपको अंदरूनी जानकारी देते हैं। चलिए जानते हैं वो 10 सीक्रेट कोड जिन्हें Apple कभी आपको नहीं बताता।
Image Credit: Canva
बिना नंबर दिखाए कॉल करना चाहते हैं? नंबर से पहले *#31# डायल करें। रिसीवर को पता नहीं चलेगा कि कौन कॉल कर रहा है।
Image Credit: Canva
फील्ड टेस्ट मोड में जाने के लिए 3001#12345# डायल करें। इससे बार के बजाय संख्याओं में डिटेल Signal Strength का पता चलता है। वीक स्पॉट का पता लगाने के लिए यह एकदम सही है।
Image Credit: Canva
किसी अन्य नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करने के लिए *21[नंबर]# का उपयोग करें। ट्रैवल करते वक्त या जब आप महत्वपूर्ण कॉल मिस नहीं करना चाहते, तो यह बहुत उपयोगी है।
Image Credit: Canva
आगर आपको नहीं पता है कि आपके नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग चालू है या नहीं तो *#21# डायल करें और आपका iPhone तुरंत करंट स्टेटस दिखा देगा।
Image Credit: Canva
अपने डिवाइस का IMEI नंबर तुरंत जानने के लिए *#06# डायल करें। खोए हुए iPhone को अनलॉक करने, उसकी सर्विसिंग करने या उसे ट्रैक करने के लिए यह बहुत जरूरी है।
Image Credit: Canva
*#43# डायल करके देखें कि कॉल वेटिंग चालू है या नहीं। अगर यह बंद है, तो इसे चालू कर दें ताकि व्यस्त होने पर दूसरी कॉल न छूटे।
Image Credit: Canva
*43# से कॉल वेटिंग चालू करें। #43# से इसे बंद करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image Credit: Canva
कई टेलीकॉम कंपनियां बैलेंस, वैधता और सक्रिय पैक को चेक करने के लिए *123# या *111# जैसे कोड का उपयोग करते हैं- तुरंत जानकारी के लिए ये कोड आजमाएं।
Image Credit: Canva