फोन, लैपटॉप या टैब को स्विच ऑफ करके चार्ज करने पर बैटरी जल्दी चार्ज होती है - Myth या Fact?

25 September 2025

Image Credit: Canva

कई लोगों का मानना है कि अपने फोन, लैपटॉप या टैब को चर्ज करते वक्त अगर उसे स्विच ऑफ कर दिया जाए तो वह जल्दी चार्ज हो जाता है। क्या यह एक Myth है या फिर Fact है चलिए जानते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

फोन, लैपटॉप या टैब को स्विच ऑफ करके चार्ज करने से बैटरी जल्दी चार्ज होती है यह एक Fact है लेकिन अधूरा फैट है। कितना अंतर पड़ता है यह आपको आगे पता चलेगा।

White Frame Corner

Myth या Fact?

Image Credit: Canva

जब आपका डिवाइस चालू होता है, तो बैकग्राउंड ऐप्स, डिस्प्ले का इस्तेमाल और नोटिफिकेशन में बैटरी की खपत होती है। इसका मतलब है कि बैटरी चार्ज होने के साथ-साथ थोड़ी डिस्चार्ज भी हो रही है।

White Frame Corner

डिवाइस ऑन रख कर चार्ज करने पर क्या होता है?

Image Credit: Canva

अपने डिवाइस को बंद करने से बैकग्राउंड में चल रही सारी गतिविधियां बंद हो जाती हैं। जिससे आने वाला 100% चार्ज सीधे बैटरी में चला जाता है, जिससे पूरी चार्जिंग की प्रक्रिया थोड़ी तेज हो जाती है।

White Frame Corner

स्विच ऑफ करके चार्ज करने पर क्या होता है?

Image Credit: Canva

अपने डिवाइस को ऑन करके चार्ज करने और ऑफ करके चार्ज करने में अंतर तो आता है लेकिन आमतौर पर यह बहुत कम होता है। इन दोनों के बीच बस कुछ ही मिनटों का फर्क होता है।

White Frame Corner

ऑन या ऑफ करके चार्जिंग में कितना अंतर?

Image Credit: Canva

स्मार्टफोन और लैपटॉप में बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम होती हैं जो डिवाइस के चालू या बंद होने पर भी चार्जिंग को बेहतर बनाती हैं। ये सिस्टम बिजली के फ्लो, तापमान को कंट्रोल करती हैं और ओवरचार्जिंग को रोकती हैं।

White Frame Corner

बैटरी पर क्या पड़ता है प्रभाव

Image Credit: Canva

स्क्रीन बंद और एयरप्लेन मोड में रखा फोन लगभग उतनी ही तेजी से चार्ज हो सकता है जितनी तेजी से पूरी तरह बंद होने पर। यह सिर्फ डिवाइस को बंद करने से नहीं, बल्कि बिजली की खपत कम करने से जुड़ा है।

White Frame Corner

सॉफ्टवेयर और स्क्रीन का उपयोग अधिक मायने रखता है

Image Credit: Canva

फोन बंद करके चार्ज करने से ज़्यादा फायदा होता है क्योंकि तब कम चीजें बैटरी की खपत करती हैं। वहीं, लैपटॉप में पावरफुल प्रोसेसर और भारी ऐप्स होते हैं जो चलते समय ज्यादा बैटरी खाते हैं। इसलिए लैपटॉप को बंद करके चार्ज करना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है।

White Frame Corner

लैपटॉप vs फोन

Image Credit: Canva

संबंधित खबरें

iPhone के वो हिडन कोड, जिनके बारे में Apple भी नहीं बताता - आजमा कर देखिए एक बार खेलना शुरू किया तो छोड़ नहीं पाएंगे ये 8 फ्री Simulation गेम्स डिजिटल लाइफ में सुकून पाने के लिए अपनाएं ये आसान टेक हैबिट्स शुरुआती यूट्यूब क्रिएटर्स इन 8 टिप्स का जरूर रखें ध्यान- बाद में बोलेंगे ThankYou किसी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले ऐसे जानिए वेबसाइट सेफ है या नहीं कभी मार्केट पर राज करते थे ये मोबाइल ब्रांड, अब नामोनिशान नहीं! - आपने कौन-कौन से चलाया है? बिना कूलिंग पैड के इन 8 तरीकों से अपने लैपटॉप को रखें कूल - हर दिन आराम से होगा काम पढ़ाई को आसान बना देगा ये 6 ChatGPT Prompt, हर स्टूडेंट को होना चाहिए पता ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने जा रहे हैं? पहले इन जरूरी बातों का ध्यान रखें - नहीं तो हो जाएगा नुकसान