21 April 2025
Image Credit: Canva
अगर आप भी 5000 रुपये से कम की कीमत वाले अच्छे हेडफोन की तलाश में हैं तो आपके ये वेब स्टोरी पढ़नी चाहिए।
Image Credit: Canva
इस वेब स्टोरी में सभी हेडफोन वायरलेस हैं और इन बिल्ट माइक के साथ आते हैं ताकी हेडफोन पहन कर आसानी से कॉल पर बात कर सकें।
Image Credit: Canva
चलिए देखते हैं इस प्राइस रेंज के कुछ बेहतरीन हेडफोन
Image Credit: Canva
यह हेडफोन 70 घंटे की प्लेटाइम, ENC, 40mm ड्राइवर, कम लेटेंसी (40ms तक), डुअल पेयरिंग, BT v5.4 के साथ आता है। Amazon पर इसकी प्राइस 1699 रुपये है।
1. Noise Airwave Max 4
यह हेडफोन 50 घंटे का प्लेटाइम, कम लेटेंसी (45ms तक), 4 प्ले मोड, डुअल पेयरिंग, BT v5.3 (सेरेन ब्लू) के साथ आता है। Amazon पर इसकी प्राइस 1599 रुपये है।
2. Noise Two Wireless
यह हेडफोन 70 घंटे की बैटरी, 40Mm ड्राइवर, ब्लूटूथ V5.0 पैडेड ईयर कुशन, आसान एक्सेस कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट के साथ आता है। Amazon पर इसकी प्राइस 1799 रुपये है।
3. boAt Rockerz 450 Pro
यह हेडफोन 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ क्लेम करता है। कंपनी के मुताबिक यह होडफोन EQ कस्टम के साथ आपके म्यूजिक के अनुसार अनुकूलन बनाता है। Amazon पर इसकी प्राइस 4375 रुपये है।
4. Sony WH-CH520
इस हेडफोन में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन का फीचर मिलता है। इसमें यूजर्स को 50 घंटे तक का प्लेटाइम, मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी के साथ आता है। Amazon पर इसकी प्राइस 4999 रुपये है।
5. JBL Tune 760NC