AI Warning: एआई चैटबॉट्स से बात करते वक्त भूल कर भी शेयर ना करें ये 10 बातें

07 October 2025

Image Credit: Canva

आपका पूरा नाम, घर का पता, फोन नंबर या ईमेल जैसी जानकारी छोटी लग सकती है, लेकिन इन्हें जोड़कर आपकी ऑनलाइन पहचान बनाई जा सकती है। एक बार ये जानकारी लीक हो जाए तो स्कैम, फिशिंग या यहां तक कि फिजिकल ट्रैकिंग भी हो सकती है। AI आपकी पहचान को गुप्त रखने के लिए डिजाइन नहीं होता, इसलिए ऐसी जानकारी शेयर करना सुरक्षित नहीं है।

White Frame Corner

1. पर्सनल जानकारी

Image Credit: Canva

बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स या पैन/आधार नंबर जैसी जानकारी साइबर अपराधियों के लिए सबसे बड़ी टारगेट होती है। इन्हें AI चैटबॉट में डालने से यह डेटा लीक, हैक या गलत इस्तेमाल हो सकता है। हमेशा वित्तीय जानकारी केवल आधिकारिक और सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर ही साझा करें।

White Frame Corner

2. फाइनेंशियल डिटेल्स (वित्तीय जानकारी)

Image Credit: Canva

किसी भी हालत में अपने पासवर्ड AI चैटबॉट के साथ शेयर न करें। यहां तक कि मजाक में भी नहीं। इससे आपके ईमेल, बैंक और सोशल मीडिया अकाउंट खतरे में पड़ सकते हैं। पासवर्ड सिर्फ भरोसेमंद पासवर्ड मैनेजर में ही स्टोर करें।

White Frame Corner

3. पासवर्ड्स

Image Credit: Canva

कुछ लोग AI चैटबॉट को दोस्त समझकर अपने राज या भावनाएं साझा कर लेते हैं, लेकिन AI कोई इंसान नहीं है और इसकी गोपनीयता की गारंटी नहीं होती। जो भी आप टाइप करते हैं, वह रिकॉर्ड हो सकता है और आगे चलकर गलती से लीक भी हो सकता है।

White Frame Corner

4. सीक्रेट्स या निजी कबूलनामे

Image Credit: Canva

AI से हेल्थ टिप्स या इलाज पूछना आसान लगता है, लेकिन याद रखें कि AI डॉक्टर नहीं है। गलत सलाह से नुकसान हो सकता है और अगर आपने मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयों या इंश्योरेंस की डिटेल्स शेयर की, तो उनका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। ऐसे मामलों में हमेशा किसी लाइसेंस प्राप्त डॉक्टर से सलाह लें।

White Frame Corner

5. मेडिकल या हेल्थ से जुड़ी जानकारी

Image Credit: Canva

AI प्लेटफॉर्म आमतौर पर इस तरह के कंटेंट को ब्लॉक करते हैं, लेकिन जो कुछ भी आप भेजते हैं, वह सिस्टम में रिकॉर्ड हो सकता है। अश्लील, आपत्तिजनक या गैरकानूनी सामग्री भेजने पर आपका अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है, और भविष्य में यह डाटा किसी जोखिम में डाल सकता है।

White Frame Corner

6. अश्लील या अनुचित कंटेंट

Image Credit: Canva

कंपनियां अब अपने कर्मचारियों को आगाह कर रही हैं कि वे AI चैटबॉट में कोई गोपनीय डॉक्यूमेंट या बिजनेस प्लान न डालें। इससे आपकी कंपनी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है, क्योंकि कुछ चैटबॉट यूज़र इनपुट को ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं।

White Frame Corner

7. ऑफिस का कॉन्फिडेंशियल डाटा

Image Credit: Canva

किसी कानूनी मामले पर AI से सलाह लेना नुकसानदायक हो सकता है। AI वकील नहीं होता और गलत या अधूरी जानकारी दे सकता है। किसी केस, कॉन्ट्रैक्ट या विवाद की डिटेल साझा करना आपके कानूनी स्टैंड को कमजोर कर सकता है, अगर वो जानकारी कहीं लीक हो जाए।

White Frame Corner

8. लीगल मामलों की जानकारी

Image Credit: Canva

ID कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या निजी फोटो कभी भी चैटबॉट पर अपलोड न करें। भले ही आप इन्हें डिलीट कर दें, डिजिटल निशान रह सकते हैं। ये डाटा हैक हो सकता है या पहचान की चोरी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी फाइल्स हमेशा सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड जगह पर रखें।

White Frame Corner

9. संवेदनशील इमेज या डॉक्यूमेंट

Image Credit: Canva

अगर आप नहीं चाहते कि कोई बात इंटरनेट पर वायरल हो, तो वो बात AI को भी न बताएं। चैटबॉट्स निजी दिखते हैं, लेकिन वे गोपनीयता की गारंटी नहीं देते। छोटी-छोटी बातें भी लॉग होकर कभी भी किसी रूप में सामने आ सकती हैं। इसलिए सोच-समझकर ही कोई भी जानकारी साझा करें।

White Frame Corner

10. वो कोई भी चीज जो आप पब्लिक नहीं करना चाहते

Image Credit: Canva

संबंधित खबरें

फोन, लैपटॉप या टैब को स्विच ऑफ करके चार्ज करने पर बैटरी जल्दी चार्ज होती है - Myth या Fact? एक बार खेलना शुरू किया तो छोड़ नहीं पाएंगे ये 8 फ्री Simulation गेम्स वीडियो एडिटिंग से लेकर स्टेरीटेलिंग तक! ये 8 Underrated AI Tools आपका काम चुटकियों में कर देंगे डिजिटल लाइफ में सुकून पाने के लिए अपनाएं ये आसान टेक हैबिट्स शुरुआती यूट्यूब क्रिएटर्स इन 8 टिप्स का जरूर रखें ध्यान- बाद में बोलेंगे ThankYou किसी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले ऐसे जानिए वेबसाइट सेफ है या नहीं कभी मार्केट पर राज करते थे ये मोबाइल ब्रांड, अब नामोनिशान नहीं! - आपने कौन-कौन से चलाया है? बिना कूलिंग पैड के इन 8 तरीकों से अपने लैपटॉप को रखें कूल - हर दिन आराम से होगा काम पढ़ाई को आसान बना देगा ये 6 ChatGPT Prompt, हर स्टूडेंट को होना चाहिए पता