ये 8 टिप्स फॉलो कर लेंगे तो नहीं ब्लॉस्ट होगा आपका AC, बिजली बिल भी कम आएगा

26 May 2025

Image Credit: Canva

एसी को कभी भी फ्रिज या माइक्रोवेव जैसे भारी उपकरणों के साथ न लगाएं। हमेशा एक अलग पावर सॉकेट और अच्छी अर्थिंग का उपयोग करें ताकि बिजली का लोड सही हो।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

1. अलग सॉकेट का इस्तेमाल करें

एसी के अनुचित उपयोग से एसी ब्लॉस्ट जैसी गंभीर घटनाएं भी हो सकती हैं। गंदे फिल्टर या बंद कॉइल के कारण ओवरहीटिंग हो सकती है जो शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

2. जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल ना करें

एसी को 18°C पर सेट करने से कमरे की ठंडक तेज नहीं होती, बल्कि बिजली ज़्यादा खर्च होती है। BEE के मुताबिक 24°C आदर्श तापमान है। हर एक डिग्री कम करने पर बिजली की खपत 6% तक बढ़ जाती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

3. 24°C है सही तापमान

एसी के साथ छत का पंखा चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है। इससे कमरा जल्दी ठंडा होता है और एसी पर लोड भी कम पड़ता है, जिससे बिजली की बचत होती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

4. एसी के साथ पंखा चलाएं

सीधी धूप कमरे को गर्म कर देती है। दिन में एसी चलाते समय पर्दे बंद रखें और चाहें तो खिड़कियों पर रिफ्लेक्टिव फिल्म लगवाएं।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

5. धूप को कमरे में न आने दें

4 या 5-स्टार रेटेड एसी 50% तक कम बिजली खर्च करते हैं। ज़्यादा स्टार मतलब कम बिजली की खपत और ज़्यादा बचत।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

6. कम बिजली खर्च करने वाला एसी लें

रात को सोते समय टाइमर या स्लीप मोड का उपयोग करें, जिससे एसी धीरे-धीरे तापमान बढ़ाता है और कुछ घंटों बाद अपने आप बंद हो जाता है। इससे बिजली बचती है और नींद भी आसानी से आती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

7. टाइमर और स्लीप मोड का इस्तेमाल करें

एसी के फिल्टर और कॉइल्स की सफाई करते रहना बेहद ज़रूरी है। साफ एसी न सिर्फ़ बेहतर ठंडक देता है, बल्कि लंबे समय तक ठीक से काम करता है और खराब होने की संभावना कम रहती है।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

8. नियमित सफाई जरूरी है

संबंधित खबरें

किसी वेबसाइट पर क्लिक करने से पहले ऐसे जानिए वेबसाइट सेफ है या नहीं कभी मार्केट पर राज करते थे ये मोबाइल ब्रांड, अब नामोनिशान नहीं! - आपने कौन-कौन से चलाया है? बिना कूलिंग पैड के इन 8 तरीकों से अपने लैपटॉप को रखें कूल - हर दिन आराम से होगा काम पढ़ाई को आसान बना देगा ये 6 ChatGPT Prompt, हर स्टूडेंट को होना चाहिए पता ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने जा रहे हैं? पहले इन जरूरी बातों का ध्यान रखें - नहीं तो हो जाएगा नुकसान नहीं चलाना चाहते इंस्टाग्राम? बस कुछ ही क्लिक में ऐसे करें Delete या Deactivate बिना कोई ऐप इंस्टॉल किए अपने फोन से ऐसे करें एड ब्लॉक भारत में स्मार्ट रिंग का अभी क्या है हाल और कैसा हो सकता है इसका भविष्य? ChatGPT के अलावा इन AI टूल का भी कर सकते हैं इस्तेमाल - FULL LIST