03 May 2025
Image Credit: Canva
केदारनाथ भारत के सबसे लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। साल 2025 में बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम के कपाट भी अब खुल चुके है।
Image Credit: Canva
अगर आप भी ट्रेन से केदारनाथ धाम जाने का प्लान बना रहे है तो यह जान लीजिए की केदारनाथ के सबसे नजदीक और सही रेलवे स्टेशन कौन-कौन सा है?
Image Credit: Canva
योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन केदारनाथ से सिर्फ 215 किमी की दूरी पर है। यह एक नया स्टेशन है। हालांकि यहां आने के लिए ट्रेनों के विकल्प कम है। यहां से बस/टैक्सी से गौरीकुंड जा सकते हैं।
Image Credit: Wikipedia
ऋषिकेश रेलवे स्टेशन केदारनाथ से 216 किमी दूर है। ऋषिकेश से सड़क मार्ग द्वारा गौरीकुंड पहुंचा जा सकता हैं, लेकिन यहां भी ट्रेन के विकल्प कम हैं।
Image Credit: Wikipedia
ये सबसे बड़ा और मुख्य स्टेशन है। यहां आने के लिए ट्रेनों की संख्या भी ज्यादा है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन केदारनाथ से 241 किमी की दूरी पर है। यहां से बस/टैक्सी से गौरीकुंड पहुंचना आसान है।
Image Credit: Wikipedia
देहरादून रेलवे स्टेशन केदारनाथ से 257 किमी दूर है। अगर आप इस स्टेशन पर आते है तो आपको ऋषिकेश होते हुए गौरीकुंड सड़क मार्ग से जाना होगा।
Image Credit: Wikipedia
सबसे नजदीक: योग नगरी ऋषिकेश या फिर ऋषिकेश सबसे अधिक ट्रेनों की सुविधा: हरिद्वार रेलवे स्टेशन
Image Credit: Canva
दिल्ली से यात्रा करने वालों के लिए हरिद्वार या ऋषिकेश सबसे सही विकल्प हैं।
Image Credit: Canva
1. ट्रेन से हरिद्वार/ऋषिकेश पहुंचें 2. सबसे अच्छा विकल्प नीजी वाहन 3. सड़क मार्ग से सोनप्रयाग/गौरीकुंड जाएं फिर 24 किमी ट्रेक कर केदारनाथ मंदिर तक पहुँचें
Image Credit: Canva