21 July 2025
Image Credit: Wikipedia
आज के आधुनिक युग में दुनिया हर क्षेत्र में बहुत तेजी से तरक्की कर रही है। हथियारों के मामले में भी काफी विकास हुआ है। अगर फाइटर जेट की बात करें तो इसे अब तकनीक का इस्तेमाल कर और आधुनिक तरीके से बनाया जाता है।
Image Credit: Canva
दुनिया का पहला फाइटर जेट अमेरिका या रूस ने नहीं बल्की जर्मनी ने 1944 में दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान बनाया था।
Image Credit: Vintage Aviation News
दुनिया के पहले फाइटर जेट का नाम था- Messerschmit Me 262
Image Credit: Warbird Aviation
इस फाइटर जेट में चार 30MM की MK-108 गन लगी थी जो दुशमन के किसी भी प्लेन के परखच्चे उड़ाने का दम रखता था।
Image Credit: Wikipedia
ये जेट 540 मील प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता था जो उस वक्त के सबसे तेज पिस्टन इंजन P-51 मस्टैंग से भी 100 मील प्रति घंटे तेज था।
Image Credit: The Aviation Geek Club
दुनिया के पहले फाइटर जेट में 24 R4M एयर-टू-एयर रॉकेट भी फिट किए जा सकते थे।
Image Credit: Vintage Aviation News
इसे बनाने की शुरूआत 1938 में हुई थी लेकिन तकनीकी और संसाधनों के आभाव के कारण इसे 1944 में पूरा किया गया लेकिन इंजन फ्यूल सप्लाई की कमी और रनवे की असुरक्षा जैसे कारणों से इसको पूरी तरह युद्ध में नहीं इस्तेमाल किया गया।
Image Credit: Canva