29 May 2025
Image Credit: Canva
पूरे भारत से कोविड-19 के मामले फिस से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आखिरी अपडेटेड डेटा के मुताबिक 26 मई तक देश में 1010 एक्टिव केस थे।
Image Credit: Canva
भारत में नए मामलों में सबसे प्रमुख वैरिएंट JN.1 है, जो टेस्ट किए गए सैंपल का 53% है, जबकि BA.2 26% और अन्य ओमिक्रॉन सब-वेरिंट 20% है।
Image Credit: Canva
अब आपके मन में सवाल यह आ रहा होगा कि आखिर कोविड वैक्सीन के दोनों डोज और बूस्टर डोज के बाद फिर से कोरोना के केस क्यों बढ़ रहे हैं? चलिए इसका जवाब जानते हैं।
Image Credit: Canva
देश में धीरे-धीरे कोविड केस इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि हर्ड इम्यूनिटी कम हो रही है। हर्ड इम्युनिटी का मतलब किसी बीमारी से एक बार में इतने सारे लोगों का प्रभावित हो जाए कि संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैल ही ना सके।
Image Credit: Canva
कोविड के शुरुआती लहरों के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले कई व्यक्तियों को एक साल या उससे अधिक समय से बूस्टर डोज नहीं मिला है जिससे इम्युनिटी कमजोर हो रही है।
Image Credit: Canva
अब युवाओं का एक पूरा ग्रुप है जो विशेष रूप से महामारी के दौरान या उसके बाद पैदा हुए बच्चे, जो शायद कभी भी वायरस या उसके टीकों के संपर्क में नहीं आए हैं।
Image Credit: Canva
बुजुर्गों, या फिर डायबिटीज, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग या कैंसर से पीडित लोगों को ज्यादा जोखिम है।
Image Credit: Canva