09 May 2025
Image Credit: Canva
पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हर एक मिसाइल और ड्रोन को चुन-चुन कर भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। ऐसे में एक नजर डालिए भारत के एयर डिफेंस सिस्टम पर। यह सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध हैं।
Image Credit: Canva
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम मल्टी लेयर में है जो विभिन्न हवाई खतरों से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें S-400 जैसी लंबी दूरी से लेकर आकाश जैसी मध्यम दूरी और बिंदु रक्षा के लिए छोटी दूरी की सस्टिम लगे हुए हैं।
Image Credit: Canva
मौजूदा भारत-पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत ने 4 लेयर एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट कर रखा है जिससे दुश्मन भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकता।
Image Credit: Canva
चलिए जानते हैं भारत के पास हवाई सुरक्षा के लिए कौन-कौन से तकनीक हैं?
Image Credit: Canva
इस कैटेगरी में भारत के पास सबसे एडवांस S-400 सुदर्शन चक्र, Prithvi Air Defence (PAD) और Advanced Air Defence (AAD) मौजूद है। इसके अलावा भारत प्रोजेक्ट Kusha पर भी काम कर रहा है जिसे DRDO बना रही है।
Image Credit: Missile Threat
इस कैटेगरी में भारत के पास Akash Missile System, इजराइल की SPYDER Air Defence, 2K12 Kub (Kvadrat), Barak 8, Akash और QRSAM (Quick Reaction Surface-to-Air Missile) सिस्टम है।
Image Credit: ssbcrackexams
इस कैटेगरी में भारत के पास शॉर्ट रेंज वाली Akash, S-125 Pechora और Igla-S डिफेंस सिस्टम मौजूद है।
Image Credit: Wikipedia