बिना एयर प्यूरिफायर के घर के अंदर का AQI कम करना है? ये 8 पौधे करेंगे आपकी मदद

10 November 2025

Image Credit: Canva

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में धीरे-धीरे वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आपको एयर प्यूरिफाइर नहीं खरीदना है लेकिन फिर भी आप अपने घर के अंदर का Air Quality (AQI) कम रखना चाहते हैं तो आप इन पौधों को लगा सकते हैं। हम आपको ऐसे 8 सबसे प्रभावी इंडोर प्लांट्स बता रहे हैं जो घर में रखने से AQI बेहतर करने में मदद करते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

a) ये रात में भी ऑक्सीजन देता है। b) फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन, टोल्यून जैसी जहरीली गैसें को सोखता है। c) बेडरूम के लिए बेस्ट माना जाता है।

White Frame Corner

1. स्नेक प्लांट (Snake Plant)

Image Credit: Canva

a) यह नैचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है। b) हवा में मौजूद धूल और टॉक्सिन्स को कम करता है। c) यह लिविंग रूम के लिए अच्छा है।

White Frame Corner

2. अरेका पाम (Areca Palm)

Image Credit: Canva

a) यह हवा में मौजूद फंगस और बैक्टीरिया कम करता है। b) कमरे की नमी बैलेंस करता है। c) ध्यान दें कि इसे पालतू जानवरों से दूर रखें।

White Frame Corner

3. पीस लिली (Peace Lily)

Image Credit: Canva

a) यह टॉक्सिन्स और VOCs (Volatile Organic Compounds) को सोखता है। b) कम मेंटेनेंस वाला पौधा है। c) किचन/धूप वाली जगह पर इसे रखना चाहिए।

White Frame Corner

4. एलोवेरा (Aloe Vera)

Image Credit: Canva

a) यह हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मल्डिहाइड कम करता है b) तेजी से बढ़ता है और कम देखभाल में चलता है। c) यह घर, ऑफिस दोनों के लिए बेस्ट है।

White Frame Corner

5. मनी प्लांट (Money Plant)

Image Credit: Canva

a) ये 90% तक इनडोर प्रदूण को फिल्टर कर सकता है। b) बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित भी है। c) कम धूप में भी बढ़ता है।

White Frame Corner

6. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

Image Credit: Canva

a) यह हवा को फ्रेश बनाता है और सुगंधित रखता है b) इसे आप नेचुरल एयर प्यूरीफायर भी कह सकते हैं। c) बालकनी के लिए यह शानदार ऑप्शन है।

White Frame Corner

7. नींबू का पौधा

Image Credit: Canva

a) इसमें हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी है। b) घर में पॉजिटिव एनर्जी और ऑक्सीजन बढ़ाता है।

White Frame Corner

8. तुलसी (Holy Basil)

Image Credit: Canva

संबंधित खबरें

शराब से ठंड भागेगी? 🥶 पढ़िए — क्या है मिथ, और क्या है फैक्ट! सेहत का विज्ञान वाह! नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की वो खास बातें जो दिल्ली के IGI में भी नहीं Diwali 2025: पटाखे छोड़ते समय गलती से जल गया शरीर का कोई हिस्सा? पहले ये काम करें उसके बाद डॉक्टर के पास जाएं 5 साल बाद फिर शुरू होंगी भारत और चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स: यात्रियों और एयरलाइंस को होंगे ये फायदे उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही! आखिर कैसे और क्यों फटता है बादल? जानिए जवाब किताबें पढ़ने का मन है लेकिन शुरुआत कहां से करें? ये 8 हिंदी किताबें आपको आदत लगवा देंगी ये हैं टॉप 10 हाई पेइंग सरकारी नौकरियां, हर महीने इतने लाख मिलती है सैलरी यूएस के 50% टैरिफ का इन भारतीय सेक्टर पर सबसे ज्यादा असर - LIST