10 November 2025
Image Credit: Canva
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे देश में धीरे-धीरे वायू प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आपको एयर प्यूरिफाइर नहीं खरीदना है लेकिन फिर भी आप अपने घर के अंदर का Air Quality (AQI) कम रखना चाहते हैं तो आप इन पौधों को लगा सकते हैं। हम आपको ऐसे 8 सबसे प्रभावी इंडोर प्लांट्स बता रहे हैं जो घर में रखने से AQI बेहतर करने में मदद करते हैं।
Image Credit: Canva
a) ये रात में भी ऑक्सीजन देता है। b) फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन, टोल्यून जैसी जहरीली गैसें को सोखता है। c) बेडरूम के लिए बेस्ट माना जाता है।
Image Credit: Canva
a) यह नैचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है। b) हवा में मौजूद धूल और टॉक्सिन्स को कम करता है। c) यह लिविंग रूम के लिए अच्छा है।
Image Credit: Canva
a) यह हवा में मौजूद फंगस और बैक्टीरिया कम करता है। b) कमरे की नमी बैलेंस करता है। c) ध्यान दें कि इसे पालतू जानवरों से दूर रखें।
Image Credit: Canva
a) यह टॉक्सिन्स और VOCs (Volatile Organic Compounds) को सोखता है। b) कम मेंटेनेंस वाला पौधा है। c) किचन/धूप वाली जगह पर इसे रखना चाहिए।
Image Credit: Canva
a) यह हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मल्डिहाइड कम करता है b) तेजी से बढ़ता है और कम देखभाल में चलता है। c) यह घर, ऑफिस दोनों के लिए बेस्ट है।
Image Credit: Canva
a) ये 90% तक इनडोर प्रदूण को फिल्टर कर सकता है। b) बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित भी है। c) कम धूप में भी बढ़ता है।
Image Credit: Canva
a) यह हवा को फ्रेश बनाता है और सुगंधित रखता है b) इसे आप नेचुरल एयर प्यूरीफायर भी कह सकते हैं। c) बालकनी के लिए यह शानदार ऑप्शन है।
Image Credit: Canva
a) इसमें हवा को शुद्ध करने के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी है। b) घर में पॉजिटिव एनर्जी और ऑक्सीजन बढ़ाता है।
Image Credit: Canva