23 May 2025
फाइनल डेस्टिनेशन एक हॉरर फिल्म सीरीज है जिसका छठा पार्ट- Final Destination Bloodlines हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है और सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।
फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस पूरे 14 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म ने पूरे देश में अपना जलवा बिखेर दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म की Reels पसंद की जा रही है।
फाइनल डेस्टिनेशन एक काल्पनिक फिल्म है, लेकिन इसके पीछे छिपी प्रेरणा हकीकत से जुड़ी हुई है।
फिल्म के लेखक जेफरी रेडिक ने एक निजी इंटरव्यू में बताया की उन्हें ये विचार एक अखबार में छपी सच्ची घटना से मिला।
Image Credit: IMDb
हवाई में रहने वाली एक महिला की मां ने उसे किसी फ्लाइट पर चढ़ने से मना किया क्योंकि उसे कुछ अजीब महसूस हो रहा था. ऐसे में बेटी ने मां की बात मानकर फ्लाइट बदल ली, और वही फ्लाइट वास्तव में क्रैश हो गई।
Image Credit: Canva
रेडिक इस कहानी से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने सोचना शुरू किया कि क्या लोगों के पास सच में पूर्वाभास जैसी शक्तियां होती हैं? यहीं से उन्होंने "मृत्यु की योजना" जैसा यूनिक कॉन्सेप्ट अपनी फिल्म के लिए मिल गया।
Image Credit: Wikipedia
Final Destination की सबसे पहली फिल्म में भी विमान कैश को केंद्र में रखकर कहानी आगे बढ़ाई गई है। फिल्म में फ्लाइट में चढ़ने से पहले एक पात्र को विस्फोट का पूर्वाभास होता है, और वह बाकी साथियों को भी उतरने के लिए मना लेता है। लेकिन मौत इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ती।
Image Credit: IMDb
जो लोग उस विमान से बचते हैं, उन्हें बाद में अजीबोगरीब हादसों में मरना पड़ता है। क्योंकि, "मृत्यु की योजना" को चकमा नहीं दिया जा सकता।
जेफ़री रेडिक की वह स्क्रिप्ट, जिसे शुरू में “द एक्स-फाइल्स” टीवी सीरीज़ के लिए लिखा गया था, बाद में रूपांतरित कर फिल्म “फाइनल डेस्टिनेशन” के रूप में बड़े परदे पर उतारी गई।
Image Credit: Canva