इस फिल्म के लिए Rajkummar Rao ने छोड़ दिया था खाना! लोग बोलने लगे पागल, फ्री में देख सकते हैं ये मूवी

22 April 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव ने इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ 20 दिन में पूरी कर दी थी।

White Frame Corner

इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने जो रियल लाइफ में किया था उसको देखकर इंडस्ट्री के लोग राजकुमार को पागल तक बोलने लगे थे।

White Frame Corner

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव ने इस फिल्म में अपने कैरेक्टर के लिए 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और कॉफी पी थी, उन्होंने खाना तक नहीं खाया था।

White Frame Corner

इस फिल्म में एक लड़का दूसरी लड़की को भगाना चाहता है जिसकी अगले दिन किसी और से शादी होने वाली है।

White Frame Corner

Image Credit: IMDb

प्लान का आखिरी हिस्सा है एक ऐसा घर ढूंढना है जिसके आसपास कोई रहता नहीं जहां ये दोनों छुपकर शादी कर लेंगे

White Frame Corner

आप इस फिल्म को फ्री में YouTube पर देख सकते है। या फिर आप इसे Zee5 पर भी देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: IMDb

राजकुमार राव की इस फिल्म का नाम Trapped है जो साल 2016 में रिलीज हुई थी।

White Frame Corner

Image Credit: Behance

संबंधित खबरें

शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? इन स्टार किड्स ने 2025 में रखा बॉलीवुड में कदम - LIST ओटीटी पर रिलीज हुई Wednesday Season 2, Salaakar सहित ये फिल्में और वेब सीरीज - FULL LIST रील्स की दुनिया में इन 8 गानों का है जबरदस्त क्रेज - जुलाई 2025 तक की अपडेटेड लिस्ट अगर Saiyaara पसंद आई तो ये 5 फिल्में भी देख लें - इनमें भी मिलेगा प्यार, दर्द और संगीत Special Ops 2, The Bhootnii, Gutar Gu Season 3 सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज दृश्यम जैसी 8 हिंदी मूवी जो घुमा देगी आपका सिर, आपने इनमें से कितनी फिल्में देखी हैं? क्रिमिनल जस्टिस पसंद आई तो देख लें इसी तरह की ये 7 वेब सीरीज - कोर्टरूम ड्रामा, क्राइम मिस्ट्री से है भरपूर स्त्री 2 जैसी ये 8 हॉरर-कॉमेडी मूवी देख लें; फिर कहेंगे वाह! मजा आ गया