OTT Releases this Week: वीकेंड में बोरियत होगा छू-मंतर, रिलीज हुईं ये शानदार वेब सीरीज और फिल्म

17 May 2025

हर बार की तरह इस बार भी बीते शुक्रवार को ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जिसे देख कर आप अपना वीकेंड मजेदार बना सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

चलिए जानते हैं इस शनिवार और रविवार किन-किन नए फिल्मों या फिर वेब सीरीज को देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Canva

ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने कैसे खोजा? इस टॉपिक पर दुर्लभ फुटेज और सीआईए के अंदरूनी सूत्रों के इंटरव्यू के साथ आप इस डॉक्यूमेंट्री को Netflix पर देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Netflix

American Manhunt: Osama bin Laden

जैकलीन फर्नांडीज़ और नील नितिन मुकेश की लीड रोल वाली इस सीरीज में दो एक म्यूजिक प्रतियोगिता जीतने के लिए अपनी जी-जान लगा रहे हैं। आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।

White Frame Corner

Hai Junoon!

यह एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो अजनबी खाना पकाने के अपने प्यार के कारण एक-दूसरे से जुड़ते हैं। आप इसे Netflix पर देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: IMDb

Tastefully Yours

बेसिल जोसेफ की लीड रोल वाली यह फिल्म कुख्यात सीरियल किलर रिपर पर आधारित है जिसे टोविनो और टिंगस्टन थॉमस ने प्रोड्यूस किया है। आप इसे SonyLiv पर देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: IMDb

Maranamass

बेनिटो स्किनर द्वारा निर्मित इस कॉमेडी शो में एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी है, जो अपनी कामुकता के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: Amazon Prime Video

Overcompensating

केंजी कामियामा द्वारा निर्देशित, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द वॉर ऑफ द रोहिरिम’ रोहन के महान राजा हेल्म हैमरहैंड और उनके शाही घराने के भाग्य की कहानी कहती है। आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।

White Frame Corner

Image Credit: JioHotstar

The Lord of the Rings: The War of the Rohirrim

संबंधित खबरें

शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? इन स्टार किड्स ने 2025 में रखा बॉलीवुड में कदम - LIST ओटीटी पर रिलीज हुई Wednesday Season 2, Salaakar सहित ये फिल्में और वेब सीरीज - FULL LIST इस वीकेंड OTT पर बवाल मचाने आई ये 8 बड़ी वेब सीरीज और फिल्में - FULL LIST रील्स की दुनिया में इन 8 गानों का है जबरदस्त क्रेज - जुलाई 2025 तक की अपडेटेड लिस्ट अगर Saiyaara पसंद आई तो ये 5 फिल्में भी देख लें - इनमें भी मिलेगा प्यार, दर्द और संगीत Special Ops 2, The Bhootnii, Gutar Gu Season 3 सहित इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस पसंद आई तो देख लें इसी तरह की ये 7 वेब सीरीज - कोर्टरूम ड्रामा, क्राइम मिस्ट्री से है भरपूर स्त्री 2 जैसी ये 8 हॉरर-कॉमेडी मूवी देख लें; फिर कहेंगे वाह! मजा आ गया