17 May 2025
हर बार की तरह इस बार भी बीते शुक्रवार को ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जिसे देख कर आप अपना वीकेंड मजेदार बना सकते हैं।
Image Credit: Canva
चलिए जानते हैं इस शनिवार और रविवार किन-किन नए फिल्मों या फिर वेब सीरीज को देख सकते हैं।
Image Credit: Canva
ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने कैसे खोजा? इस टॉपिक पर दुर्लभ फुटेज और सीआईए के अंदरूनी सूत्रों के इंटरव्यू के साथ आप इस डॉक्यूमेंट्री को Netflix पर देख सकते हैं।
Image Credit: Netflix
जैकलीन फर्नांडीज़ और नील नितिन मुकेश की लीड रोल वाली इस सीरीज में दो एक म्यूजिक प्रतियोगिता जीतने के लिए अपनी जी-जान लगा रहे हैं। आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।
यह एक रोमांटिक कोरियन ड्रामा है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो अजनबी खाना पकाने के अपने प्यार के कारण एक-दूसरे से जुड़ते हैं। आप इसे Netflix पर देख सकते हैं।
Image Credit: IMDb
बेसिल जोसेफ की लीड रोल वाली यह फिल्म कुख्यात सीरियल किलर रिपर पर आधारित है जिसे टोविनो और टिंगस्टन थॉमस ने प्रोड्यूस किया है। आप इसे SonyLiv पर देख सकते हैं।
Image Credit: IMDb
बेनिटो स्किनर द्वारा निर्मित इस कॉमेडी शो में एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी है, जो अपनी कामुकता के कारण परेशानी का सामना कर रहा है। आप इसे Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
Image Credit: Amazon Prime Video
केंजी कामियामा द्वारा निर्देशित, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द वॉर ऑफ द रोहिरिम’ रोहन के महान राजा हेल्म हैमरहैंड और उनके शाही घराने के भाग्य की कहानी कहती है। आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।
Image Credit: JioHotstar