Alice In Borderland S3, Dhadak 2, Son Of Sardaar 2, Janaawar, Sixer S2 सहित रिलीज हुई ये फिल्में और वेब सीरीज

26 September 2025

इस हफ्ते ओटीटी पर नए कंटेंट का तांता लग है। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं। चलिए जानते हैं इस वीकेंड क्या-क्या रिलीज हुआ है।

White Frame Corner

एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 में, अरिसू और उसगी की शांति तब भंग हो जाती है, जब उसगी को एक रहस्यमय व्यक्ति द्वारा बॉर्डरलैंड में वापस अपहरण कर लिया जाता है।

White Frame Corner

Alice In Borderland: Season 3 (Netflix)

यह शो काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ बॉलीवुड सितारों की खुलकर बातचीत दिखाता है। इसमें बिना किसी रोक-टोक के मजेदार, हंसमुख और कभी-कभी तमीजदार बातें होती हैं।

White Frame Corner

Two Much with Kajol and Twinkle (Amazon Prime)

धड़क 2 एक कॉलेज की कहानी है जिसमें नीलेश (सिद्धांत चतुर्वेदी), जो कि दलित समुदाय से है, और विधि (तृप्ति डिमरी), जो एक ऊंची जाति की लड़की है, के बीच की प्यार भरी जर्नी दिखाई गई है। यह एक अंतरजातीय रोमांस है जो कॉलेज की पृष्ठभूमि में चलता है।

White Frame Corner

Dhadak 2 (Netflix)

‘जनावर - द बेस्ट विदिन’ एक क्राइम सीरीज है जिसमें SI हेमंत कुमार (भुवन अरोड़ा) एक गुमशुदा शख्स के केस की जांच करता है। जैसे-जैसे वो सच्चाई के करीब पहुंचता है, उसे और भी छुपे हुए राज़ और मौतों का पता चलता है, जिससे मामला एक सीरियल किलिंग केस बन जाता है।

White Frame Corner

Janaawar - The Beast Within (Z5)

सन ऑफ सरदार 2, साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म की एक्शन-कॉमेडी सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन ने जोशीले जस्सी का किरदार निभाया है और कई बड़े कलाकार भी हैं।

White Frame Corner

Son Of Sardaar 2 (Netflix)

सिक्सर सीजन 2 में निक्कू की कहानी क्रिकेट से आगे उसके निजी विकास की होती है, जिसमें मुक्ति, दोस्ती और जिम्मेदारी जैसे मुद्दे दिखाए गए हैं। शानू के साथ पुरानी दुश्मनी अब दोस्ती में बदल जाती है, और निक्कू सीखता है सहानुभूति दिखाना।

White Frame Corner

Sixer Season 2 (Amazon MX Player)

संबंधित खबरें

Saiyaara, Do You Wanna Partner, Coolie सहित ओटीटी पर रिलीज हुई ये जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर आई Wednesday- Season 2 Part II, Inspector Zende, Aankhon Ki Gustaakhiyan सहित ये फिल्में और वेब सीरीज अगर हिम्मत है तो देखें ये 8 हॉरर वेब सीरीज - डर के मारे नींद उड़ जाएगी प्यार, एक्शन और ड्रामा का तड़का! इस हफ्ते की सबसे बड़ी OTT रिलीज हॉरर से लेकर ड्रामा तक! इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई Maa, Aamar Boss सहित कई फिल्में और वेब सीरीज 8 अंडररेटेड हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट, देखने के बाद बोलेंगे काश पहले देख ली होती शाहरुख से लेकर राजकुमार राव और आलिया से लेकर दीपिका तक, ये थी उनकी पहली फिल्म- आपके कौन फेवरेट? ओटीटी पर रिलीज हुई Wednesday Season 2, Salaakar सहित ये फिल्में और वेब सीरीज - FULL LIST इस वीकेंड OTT पर बवाल मचाने आई ये 8 बड़ी वेब सीरीज और फिल्में - FULL LIST