26 May 2025
Image Credit: Canva
ज्यादातर लोगों को सिबिल और क्रेडिट स्कोर एक ही लगता है। हालांकि इसमें एक छोटा अंतर होता है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।
Image Credit: Canva
CIBIL का मतलब है क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड। CIBIL भारत के चार प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो में से एक है जो प्रमुख बैंकों, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों और NBFC से जुड़ा हुआ है।
Image Credit: Canva
भारत में क्रेडिट स्कोर 3 नंबर का आंकड़ा होता है जो आपके क्रेडिट इतिहास को दर्शाता है। यह आम तौर पर 300 से 900 की सीमा में होता है।
Image Credit: Canva
सिबिल और क्रेडिट स्कोर के बीच एकमात्र अंतर यह है कि क्रेडिट स्कोर भारत में चार क्रेडिट ब्यूरो में से किसी द्वारा प्रदान किया जा सकता है, जबकि CIBIL स्कोर केवल ट्रांसयूनियन CIBIL द्वारा प्रदान किया जाता है।
Image Credit: Canva
भारत में कुल चार क्रेडिट ब्यूरो हैं: CRIF Highmark, Equifax, Experian और TransUnion CIBIL
Image Credit: Canva
क्रेडिट स्कोर सभी चार क्रेडिट ब्यूरो प्रदान कर सकते हैं लेकिन सिबिल स्कोर सिर्फ TransUnion CIBIL प्रदान करता है। यहीं सिबिल स्कोर और क्रेडिट स्कोर का अंतर भी है।
Image Credit: Canva
1. सुरक्षित और असुरक्षित लोन का एक हेल्थी मिक्स रखें 2. अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का समय पर भुगतान करें 3. किसी एक के लिए आवेदन करने से पहले किसी भी लंबित लोन का भुगतान करें 4. एक से अधिक लोन के लिए आवेदन न करें
Image Credit: Canva