09 July 2025
Image Credit: Canva
हम सबको पता है कि लोन लेकर अगर उसे ना चुकाया जाए तो क्रेडिट स्कोर कम होता है। लेकिन इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें होती है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।
Image Credit: Canva
जिसने आपको लोन दिया है वो बकाया राशि पर पेनाल्टी, सरचार्ज और इंटरेस्ट लगाता है जिससे आपकी बकाया राशि और बढ़ जाती है।
Image Credit: Canva
बैंक शुरुआत में रिमाइंडर भेजते हैं, फिर वसूली एजेंट नियुक्त कर सकते हैं। हालांकि RBI ने उत्पीड़न पर रोक लगाई हैं, फिर भी बार-बार कॉल और धमकियां आ सकती हैं।
Image Credit: Canva
लगभग 90 दिनों तक भुगतान न करने के बाद, आपके लोन को एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) करार दिया जाता है और वसूली के उपाय तेज कर दिए जाते हैं।
Image Credit: Canva
देनदार आप पर कानूनी मुकदमे दायर कर सकता है और अदालत के माध्यम से वसूली की मांग कर सकता है जिसमें संपत्ति जब्त करना भी शामिल है।
Image Credit: Canva
यदि किसी ने लोन पर को-साइन किया है, तो उसकी भी जिम्मेदारी होगी, और उसके क्रेडिट और संपत्ति पर भी प्रभाव पड़ सकता है।
Image Credit: Canva
डिफॉल्ट के कारण नए लोन या क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना लगभग असंभव हो जाता है, या फिर आपको काफी उच्च ब्याज दर पर लोन मिलेगा।
Image Credit: Canva
जब तक धोखाधड़ी शामिल न हो, डिफ़ॉल्ट अपने आप में आपराधिक नहीं है। हालांकि, कुछ मामलों में धारा 138 के तहत बाउंस हुए चेक के लिए आपराधिक आरोप और यहां तक कि जेल भी हो सकती है।
Image Credit: Canva