17 April 2025
Image Credit: Canva
जब म्यूचुअल फंड में निवेश की बात आती है, तो कई निवेशक इस दुविधा में रहते हैं कि SIP के जरिए निवेश करें या फिर Lumpsum के जरिए।
Image Credit: Canva
आज हम आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करेंगे जिससे आप यह जान पाएंगे की आपके लिए निवेश का कौन का ऑप्शन सही है।
Image Credit: Canva
इस स्थिति में SIP के जरिए निवेश करना सही…
Image Credit: Canva
1. अगर आपके पास पहले से निवेश करने के लिए बड़ी रकम नहीं है लेकिन आप 5 से 10 साल तक नियमित रूप से निवेश करने का धैर्य रखते हैं तो आपके लिए SIP अच्छा विक्लप है।
Image Credit: Canva
2. अगर आपके पास इनकम हर महीने आती है, जैसे की सैलरी और आपका वित्तीय लक्ष्य लॉन्ग टर्म का है जैसे कि रिटायरमेंट तो आपके लिए SIP अच्छा विक्लप है।
Image Credit: Canva
इस स्थिति में Lumpsum के जरिए निवेश करना सही…
Image Credit: Canva
1. आपके पास निवेश के लिए बड़ी मात्रा में पैसा है और आप हर महीने निवेश नहीं करना चाहते तो आपके लिए Lumpsum निवेश अच्छा विकल्प है।
Image Credit: Canva
2. अगर आपको बाजार की अच्छी समझ है और एक बार में बड़ी रकम निवेश कर उससे जुड़े रिस्क को सहन कर सकते हैं तो आपके लिए Lumpsum निवेश अच्छा विकल्प है।
Image Credit: Canva
The Headlines अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।
Image Credit: Canva