21 August 2025
Image Credit: Canva
कंपाउंडिंग का पूरा फायदा उठाने और ब्याज का पूरा लाभ उठाने के लिए अपने 20 या 30 की उम्र में रिटायरमेंट के लिए निवेश करना शुरू करें। आप जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे, आपका पैसा उतना ही बढ़ेगा और रिटायरमेंट में बड़ा कॉर्पस होगा।
Image Credit: Canva
सिर्फ एक ही प्रकार के निवेश पर निर्भर न रहें। हाई रिटर्न के लिए इक्विटी, स्थिरता के लिए डेट और लॉन्ग टर्म रियारमेंट सिक्योरिटी के लिए NPS या EPF जैसे ऑप्शन में अपना निवेश रखें।
Image Credit: Canva
हर वेतन वृद्धि के साथ, अपने SIP या रिटायरमेंट योगदान को बढ़ाएं। इससे आपको महंगाई से आगे रहने में मदद मिलेगी।
Image Credit: Canva
शॉर्ट टर्म जरूरतों के लिए EPF, NPS या पेंशन फंड से पैसे निकालने से बचें। हर बार जल्दी निकासी आपके लक्ष्य में देरी कर सकती है।
Image Credit: Canva
आपको 25-30 साल की लंबी रिटायरमेंट के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दौरान आपके खर्चे, खासकर मेडिकल खर्चे, बढ़ सकते हैं। इसलिए, ऐसी योजना बनाएँ जिससे आपकी बचत महंगाई से ज़्यादा बढ़े।
Image Credit: Canva
रिटायरमेंट प्लानिंग को अपनी आदत बनाएं। साल में एक बार अपने पोर्टफोलियो को रिव्यू करें और जरूरत पड़ने पर बदलाव करें।
Image Credit: Canva
अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं कि कहां निवेश करें या कितनी बचत करें, तो किसी वित्तीय सलाहकार से बात करें।
Image Credit: Canva