21 April 2025
ज्यादातर लोग अपना पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए उमंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि उमंग ऐप में आय दिन मेनटेनेंस का काम चलता है जिसके कारण लोग इमरजेंसी स्थिति में अपना पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर पाते हैं।
आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप उमंग ऐप के बिना अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Image Credit: Canva
आप ईपीएफओ की वेबसाइट में जाकर लॉगिन कर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
1. EPFO की वेबसाइट
आप मिस कॉल देकर अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सतके हैं। इसके लिए आपको अपने UAN रजिस्टर्ड नबंर से 9966044425 नंबर पर मिस कॉल देना है।
2. मिस कॉल
Image Credit: Canva
आप SMS के जरिए भी पीएफ बैलेंस चेक कर सतके हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG लिख कर 7738299899 नंबर पर अपने रिजस्टर्ड नंबर से मैसेज करना है।
3. SMS
Image Credit: Canva
हिंदी में पीएफ बैलेंस की जानकारी लेने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर अपने रिजस्टर्ड नबंर से 7738299899 पर SMS भेजें।
Image Credit: Canva