25 October 2025
Image Credit: Canva
कई बार लोगों को म्यूचुअल फंड सबसे सुरक्षित लगता है। लेकिन आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अगर आपने म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त ध्यान नहीं दिया तो आपको लाखों रुपये की चपत लग सकती है।
Image Credit: Canva
सबसे बड़ी गलती यही है कि निवेशक बिना पूरी जानकारी के सिर्फ अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सोशल मीडिया से मिलने वाले सुझावों को देखकर निवेश कर देते हैं।
Image Credit: Canva
अधिक Expense Ratio के कारण लॉन्ग टर्म में जो आपका प्रॉफिट बना है वो चुपचाप कम हो जाता है। 1-2% का अंतर भी आपको लाखों रुपये का नुकसान करा सकता है। निवेश करने से पहले, हमेशा समान फंडों के बीच Expense Ratio की तुलना करें और जहां तक हो सके, डायरेक्ट प्लान चुनें क्योंकि इनकी लागत कम और रिटर्न बेहतर होता है।
Image Credit: Canva
कई निवेशक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम की ओर आकर्षित होते हैं जिन्होंने इतिहास में हाई रिटर्न दिया हो। लेकिन पिछला प्रदर्शन भविष्य की सफलता की गारंटी नहीं देता। बाजार बदलते हैं, और फंड का प्रदर्शन भी बदलता है। इसलिए आप निरंतरता, रिस्क मैनेजमेंट और फंड मैनेजर के ट्रैक रिकॉर्ड पर ध्यान दें।
Image Credit: Canva
बिना किसी स्पष्ट लक्ष्य के निवेश करना आपका नुकसान करा सकता है। अगर आपका लक्ष्य शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने का है तो इक्विटी फंड में पैसा लगाना जोखिम हो सकता है वहीं अगर आपका टारगेट लॉन्ग टर्म में पैसा बनाना है तो डेट फंड नुकसान दे सकता है।
Image Credit: Canva
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहता है। अगर बाजार गिर रहा है कई लोग सबसे बड़ी गलती यही करते हैं कि पैनिक में आकर वो बेचना शुरू कर देते हैं जिससे उनको काफी नुकसान होता है। समझदारी इसी में है कि निवेशित रहें और अपनी SIP जारी रखें। समय के साथ, बाजार आपको वो दोबारा रिटर्न दे देगा।
Image Credit: Canva
अपना सारा पैसा एक ही तरह के फंड में लगाना जोखिम भरा हो सकता है। एसेट एलोकेशन- अपने निवेश को इक्विटी, डेट और गोल्ड में फैलाना जोखिम कम करने और रिटर्न को स्थिर रखने में मदद करता है।
Image Credit: Canva
आपके वित्तीय लक्ष्य और बाजार की स्थितियां बदल सकती हैं, इसलिए आपका पोर्टफोलियो स्थिर नहीं रहना चाहिए। अपने निवेशों की नियमित समीक्षा न करने से खराब प्रदर्शन या जोखिम के स्तर में गड़बड़ी हो सकती है।
Image Credit: Canva