अगर आपके नाम पर फर्जी Sim है तो हो जाएं सावधान ! DoT की सख़्त चेतावनी से मची सनसनी 

DoT का कहना है कि अगर आपके नाम पर रजिस्टर्ड कोई भी SIM कार्ड किसी साइबर फ्रॉड या गैर क़ानूनी कार्रवाई में इस्तेमाल हो जाता है, तो आपको भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, चाहे वह SIM आपने खुद न इस्तेमाल किया हो।

अगर आपके नाम पर फर्जी Sim है तो हो जाएं सावधान ! DoT की सख़्त चेतावनी से मची सनसनी 

अगर आपके नाम पर फर्जी Sim है तो हो जाएं सावधान ! DoT की सख़्त चेतावनी से मची सनसनी / canva

भारत के दूरसंचार विभाग ( DoT )  ने सभी मोबाइल यूजर्स को एक सख्त चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि अगर आपके नाम पर रजिस्टर्ड कोई भी SIM कार्ड किसी साइबर फ्रॉड या गैर क़ानूनी कार्रवाई में इस्तेमाल हो जाता है, तो आपको भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, चाहे वह SIM आपने खुद न इस्तेमाल किया हो। यानी SIM आपके नाम पर है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भी आपकी ही मानी जाएगी।

 

DoT ने कुछ खास गलतियों के बारे में भी बताया है, जिन्हें करने पर आपको बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है। सबसे पहले बात करते हैं बदले हुए IMEI वाले फोन की। अगर आप ऐसा डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका IMEI नंबर छेड़छाड़ करके बदला गया है तो कानूनन यह गलत है और आपके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

 

इसी तरह फेक दस्तावेज़ से SIM लेना या किसी और को SIM दिलवाना भी बड़ा अपराध माना जाता है। कई लोग बिना सोचे-समझे अपनी original SIM किसी दूसरे को दे देते हैं, लेकिन यही चीज़ साइबर क्रिमिनल्स सबसे ज्यादा मिस यूज़ करते हैं। इसलिए अपनी एक्टिव SIM कभी किसी थर्ड पर्सन को न दें।

 

नया Telecommunications Act 2023 भी इस मामले को और सख्त बनाता है। इस कानून के तहत SIM fraud, IMEI tampering या किसी telecom identifier से छेड़छाड़ करना serious offence है। इसमें 3 साल की जेल और 50 लाख रुपए तक का fine लग सकता है। अगर आपकी SIM किसी अपराध में इस्तेमाल हुई तो यह माना जा सकता है कि आप भी उस क्राइम में शामिल थे, भले ही ऐसा न हो।

 

DoT ने लोगों को Sanchar Saathi portal और app का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यह प्लेटफॉर्म आपके नाम पर चल रही सभी SIM cards की लिस्ट दिखाता है। साथ ही किसी भी मोबाइल डिवाइस का IMEI नंबर ओरिजिनल है या नहीं, यह भी चेक करने का ऑप्शन देता है। इससे आप अपने नाम पर किसी भी suspicious SIM को तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं और अपने फोन की डिजिटल सिक्योरिटी को मजबूत रख सकते हैं।

 

अंत में , अपने SIM और mobile identity को सुरक्षित रखना अब पहले से भी ज्यादा जरूरी हो गया है क्योंकि एक छोटी सी गलती भी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।