दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि 20 लोग घायल हैं। दो शवों की पहचान हो चुकी है, बाकी की पहचान डीएनए टेस्ट से की जाएगी।
धमाका सोमवार शाम 6.52 बजे हुआ था, जब चलती हुई सफेद i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ। अब सामने आए CCTV फुटेज में काला मास्क पहने एक व्यक्ति को कार चलाते हुए देखा गया है, जिसका नाम मोहम्मद उमर नबी बताया जा रहा है। वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमर ने विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया। हालांकि, अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर के इस्तेमाल या संदिग्ध के खुद को उड़ाने की बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जांच एजेंसियां फॉरेंसिक रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही हैं।
इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान दौरे से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और यूपी में अब भी हाई अलर्ट जारी है, जबकि एनआईए और एनएसजी की टीमें जांच में जुटी हैं।