हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार 7 नवंबर को अपनी लोकप्रिय स्पोर्टी बाइक Hero Xtreme 125R का नया टॉप वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही यह भारत की पहली 125cc बाइक बन गई है जिसमें डुअल चैनल ABS दिया गया है। कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत 1,04,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है जो सिंगल चैनल ABS मॉडल से करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। नई एक्सट्रीम 125R अपने सेगमेंट में Honda CB125 Hornet, TVS Raider और Bajaj Pulsar N125 को कड़ी टक्कर देगी।
इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जिनमें क्रूज कंट्रोल, कलर TFT डिस्प्ले और तीन राइडिंग मोड्स शामिल हैं। हीरो का कहना है कि डुअल चैनल ABS से ब्रेक लगाने पर बाइक फिसलने का खतरा कम होता है, जिससे राइडर्स को हाई स्पीड पर भी ज्यादा कंट्रोल और सेफ्टी मिलती है। कंपनी ने इसे खासतौर पर उन युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है जो परफॉर्मेंस के साथ सेफ राइडिंग पसंद करते हैं।
डिजाइन की बात करें तो नए वेरिएंट में तीन नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं ,ब्लैक पर्ल रेड, ब्लैक मैटशॉ ग्रे और ब्लैक लीफ ग्रीन। बाइक में नए ग्राफिक्स जोड़े गए हैं जो इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देते हैं। इसका ओवरऑल डिजाइन पहले की तरह एग्रेसिव और मस्कुलर है। इसमें LED हेडलाइट, मस्कुलर टैंक और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट दिया गया है। 136 किलो वजन वाली यह बाइक हैंडलिंग में आसान और सिटी राइडिंग के लिए उपयुक्त है।
हीरो एक्सट्रीम 125R को डायमंड टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें बॉक्स सेक्शन स्विंगआर्म दिया गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक मोनोशॉर्क एब्जॉर्बर मौजूद है। ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों व्हील्स पर डुअल चैनल ABS के साथ 240mm फ्रंट और 130mm रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
इंजन की बात करें तो बाइक में 124.7cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8250 RPM पर 11.39 PS की पावर और 6000 RPM पर 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। ARAI के मुताबिक इसका माइलेज 66 kmpl है जो रियल कंडीशन में 55-60 kmpl तक जा सकता है।
नई एक्सट्रीम 125R में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम है जिससे एक्सीलरेशन स्मूद हो जाता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स -स्ट्रीट, रोड और ऑफ-रोड दिए गए हैं, जिससे अलग-अलग सिचुएशंस में बाइक का परफॉर्मेंस एडजस्ट किया जा सकता है। वहीं, क्रूज कंट्रोल हाईवे पर लंबी दूरी की राइड को और भी आरामदायक बना देता है।
फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुल LED लाइटिंग सेटअप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर स्पीड, फ्यूल लेवल और अन्य जानकारी डिस्प्ले होती है।
हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि Xtreme 125R का यह नया वेरिएंट युवाओं की राइडिंग जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें स्पोर्टी डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।