Equity, Debt, Hybrid और Index Mutual Fund में अंतर पता है?

13 April 2025

Credit: Canva

म्यूचुअल फंड आज बाजार में उपलब्ध निवेश के सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है।

Credit: Canva

White Frame Corner

जब भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने जाएंगे तो आपको अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीम दिखेंगे।

Credit: Canva

White Frame Corner

चलिए जानते हैं Equity Mutual Fund, Debt Mutual Fund, Hybrid Mutual Fund और Index Mutual Fund में क्या अंतर है?

Credit: Canva

White Frame Corner

इस फंड में लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्यों के लिए निवेश किया जाता है। यह फंड कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करती है। जैसे लार्ज कैप फंड लार्ज कैप शेयरों में, मिड कैप फंड मिड कैप शेयरों में और स्मॉल कैप फंड स्मॉल कैप शेयरों में।

Credit: Canva

Equity Mutual Fund

White Frame Corner

इस फंड में शॉर्ट टर्म वित्तीय लक्ष्यों के लिए निवेश किया जाता है। डेट फंड बॉन्ड में निवेश करते हैं। इनमें सरकारी बॉन्ड फंड और कॉरपोरेट बॉन्ड फंड जैसी कैटेगरी शामिल होती है।

Credit: Canva

Debt Mutual Fund

White Frame Corner

इस फंड में मिड टर्म वित्तीय लक्ष्यों के लिए निवेश किया जाता है। हाइब्रिड फंड, संतुलित फंड की तरह काम करते हैं जो स्टॉक और बांड दोनों को मिक्स कर निवेश करते हैं।

Credit: Canva

Hybrid Mutual Fund

White Frame Corner

इंडेक्स फंड पैसिव इंवेस्टमेंट होते हैं जो किसी स्पेशल मार्केट इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करते हैं, जैसे कि Nifty या Sensex, Nifty Bank या Nifty IT. इनका टारगेट इंडेक्स के रिटर्न को दोहराना होता है।

Credit: Canva

Index Mutual Fund

White Frame Corner