समय से भर रहे हैं सारी EMI फिर भी गिर रहा है Credit Score? कहीं ये वजह तो नहीं

16 April 2025

Image Credit: Canva

ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि वो समय से अपने लोन की EMI और क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं लेकिन फिर भी उनका क्रेडिट स्कोर कम होता रहता है।

Image Credit: Canva

White Frame Corner

ऐसा बिल्कुल नहीं है सिर्फ टाइम पर बिल पेमेंट करने से आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा। ऐसे तमाम फैक्‍टर्स है जो आपके सिबिल स्कोर को कम कर सकते हैं।

Image Credit: Canva

White Frame Corner

सिर्फ बिल भरना काफी नहीं, इन कारणों से भी गिर सकता है सिबिल स्कोर

Image Credit: Canva

White Frame Corner

अगर आप हर बार अपने क्रेडिट कार्ड लिमिट का पूरा इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपका सिबिल स्कोर गिर सकता है। आदर्श रूप से आपको अपने कार्ड लिमिट का सिर्फ 30% ही इस्तेमाल करना चाहिए।

Image Credit: Canva

White Frame Corner

1. क्रेडिट कार्ड लिमट का पूरा इस्तेमाल

चूंकि पर्सनल लोन अनसिक्‍योर्ड लोन होता है इसलिए बार-बार पर्सनल लोन लेने से आपका सिबिल स्कोर घट सकता है।

Image Credit: Canva

White Frame Corner

2. बार-बार पर्सनल लोन लेना

1 महीने में 3 बार से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है, क्योंकि जितनी बार आप कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे उतनी बार सिबिल इंक्वायरी जनरेट होगी जो अच्छी नहीं मानी जाती है।

Image Credit: Canva

White Frame Corner

3. बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना

लोन गारंटर बनने से आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। चूंकि आपने गारंटी ली है इसलिए अगर लोन लेने वाले ने अपना लोन समय पर नहीं चुकाया तो इसका भी सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

Image Credit: Canva

White Frame Corner

4. लोन गारंटर बने है तो इस स्थिति में गिर सकता है क्रेडिट स्कोर