14 April 2025
Credit: Canva
आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए 10 साल से अधिक की उम्र का बच्चा भी पात्र है।
Credit: Canva
इस सरकारी स्कीम में निवेशकों को गारंटी के साथ हर साल 7.7% का ब्याज मिलता है वो भी बिना रिस्क के। बस आपको एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होगा।
Credit: Canva
इस स्कीम का नाम है National Savings Certificates जिसका 8वां इश्यू चल रहा है। यह पोस्ट ऑफिस की ओर से शुरू की गई छोटी बचत योजना है।
Credit: Canva
National Savings Certificates (VIIIth Issue) की मैच्योरिटी 5 साल की है।
Credit: Canva
इस स्कीम में मिलने वाला 7.7% का ब्याज हर साल जुड़ेगा लेकिन निवेशकों को यह रकम मैच्योरिटी पर ही मिलेगी यानी की 5 साल के बाद।
Credit: Canva
इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई समयसीमा नहीं है, सिर्फ एक वित्त वर्ष में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा।
Credit: Canva
इस स्कीम के तहत आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट भी ले सकते हैं।
Credit: Canva
कोई भी वयस्क सिंगल अकाउंट या भी अधिकतम तीन वयस्क ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Credit: Canva
10 साल से अधिक के उम्र के बच्चे के नाम पर भी इस योजना में निवेश किया जा सकता है लेकिन इसके लिए अभिभावक का होना जरूरी है।
Credit: Canva