सरकार हर साल देगी 7.7% का गारंटी ब्याज! न्यूनतम ₹1000 करने होंगे जमा - ऐसी सरकारी स्कीम देखी है?

14 April 2025

Credit: Canva

आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए 10 साल से अधिक की उम्र का बच्चा भी पात्र है।

Credit: Canva

White Frame Corner

इस सरकारी स्कीम में निवेशकों को गारंटी के साथ हर साल 7.7% का ब्याज मिलता है वो भी बिना रिस्क के। बस आपको एक वित्त वर्ष में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होगा।

Credit: Canva

White Frame Corner

इस स्कीम का नाम है National Savings Certificates जिसका 8वां इश्यू चल रहा है। यह पोस्ट ऑफिस की ओर से शुरू की गई छोटी बचत योजना है।

Credit: Canva

White Frame Corner

National Savings Certificates (VIIIth Issue) की मैच्योरिटी 5 साल की है।

Credit: Canva

White Frame Corner

इस स्कीम में मिलने वाला 7.7% का ब्याज हर साल जुड़ेगा लेकिन निवेशकों को यह रकम मैच्योरिटी पर ही मिलेगी यानी की 5 साल के बाद।

Credit: Canva

White Frame Corner

इस स्कीम में अधिकतम निवेश की कोई समयसीमा नहीं है, सिर्फ एक वित्त वर्ष में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा।

Credit: Canva

White Frame Corner

इस स्कीम के तहत आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट भी ले सकते हैं।

Credit: Canva

White Frame Corner

कोई भी वयस्क सिंगल अकाउंट या भी अधिकतम तीन वयस्क ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

Credit: Canva

White Frame Corner

10 साल से अधिक के उम्र के बच्चे के नाम पर भी इस योजना में निवेश किया जा सकता है लेकिन इसके लिए अभिभावक का होना जरूरी है।

Credit: Canva

White Frame Corner